आदित्यपुर: लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर जिला प्रशासन विधि व्यवस्था की तैयारियों में जुटा है वहीं सुरक्षा को लेकर आदित्यपुर पुलिस मुस्तैद है. इधर शनिवार को थाना क्षेत्र के साईं रेसिडेंसी के समीप दो पड़ोसी आपस में उलझ पड़े देखते ही देखते विवाद बढ़ गया.
मामले की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजन कुमार सिंघम अंदाज में दल बल के साथ मौका- ए- वारदात पर पहुंचे और दोनों पड़ोसियों को हिरासत में लेकर अपने साथ पूछताछ के लिए थाने ले गए.
video-
एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर घर में घुसकर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया. वहीं दूसरे पक्ष के युवक ने खुद पर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया. थाना प्रभारी ने क्षेत्र के लोगों से शांति और सौहार्द पूर्ण तरीके से लोक आस्था के महापर्व छठ को बिताने की अपील की. उन्होंने कहा छठ पर्व के दौरान यदि कहीं से भी कोई हिंसा फैलाने की गतिविधियों में शामिल पाया जाता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा.
बाईट
राजन कुमार (थाना प्रभारी- आदित्यपुर)