आदित्यपुर: मंगलवार को इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार जोबा माझी का नामांकन होना है. इधर सोमवार को सिंहभूम संसदीय सीट के लिए कांग्रेस के ग्रामीण प्रभारी बनाए गए केपी सोरेन ने आदित्यपुर में कांग्रेसियों संग बैठक की और कल के नॉमिनेशन कार्यक्रम में अधिक से अधिक की संख्या में हिस्सा लेने की अपील की.

विज्ञापन
उन्होंने कहा कि हर हाल में इंडिया का उम्मीदवार सिंहभूम सीट पर जीत हासिल करेगा. हमने गीता कोड़ा को संसद भेजा मगर उन्होंने एन वक्त में पार्टी के साथ धोखाधड़ी की. अब हम सभी एकजुट हैं और उन्हें सबक सिखाने के लिए तैयार हैं. अब जोबा माझी को सदन में पहुंचाना है इसके लिए हम सभी को एकजुट होकर आगे बढ़ना है. इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी दिवाकर झा, लालबाबू सरदार, खिरोद सरदार, सपन प्रधान, झरना मन्ना, सविता सोय आदि मौजूद रहीं.

विज्ञापन