आदित्यपुर: रामनवमी विसर्जन जुलूस के मौके पर पूरे सरायकेला- खरसावां जिला में विभिन्न अखाड़ा समितियों द्वारा एक से बढ़कर एक शोभा यात्रा निकाली गई.
अखाड़ों के हैरतअंगेज कारनामे देख श्रद्धालुओं ने दांतों तले उंगलियां दबा ली. जिले के आदित्यपुर एस टाईप फुटबॉल मैदान स्थित केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के मंच पर राज्य के मंत्री स्थानीय विधायक चंपई सोरेन, ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह, जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश, झामुमो के पूर्व जिला अध्यक्ष रंजीत प्रधान सहित केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति के सदस्यों की मौजूदगी में विभिन्न अखाड़ा समितियों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए, जिसे देख अतिथियों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली.
इससे पूर्व सभी अतिथियों का पगड़ी पहनाकर और तलवार भेंट कर समिति की ओर से स्वागत किया गया. मंत्री चंपई सोरेन ने राज्य के लोगों को रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा वैश्विक महामारी के बाद एक बार फिर से लोगों में रामनवमी का उत्साह देख मन रोमांचित हो रहा है. उन्होंने जय श्रीराम के नारे लगाते हुए कलाबाजो की हौसला अफजाई की.
Byte
चम्पई सोरेन (मंत्री)
वही आदित्यपुर के विभिन्न चौक चौराहों पर करतब बाजों और जुलूस में शामिल लोगों के लिए सेवा शिविर लगाए गए, जिसमें चना- गुड़, शरबत, तरबूज, शीतल पर वगैरह का वितरण किया गया. इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरे क्षेत्र में सक्रिय रही. चप्पे- चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती रही. पूरे आदित्यपुर परिक्षेत्र के गली मोहल्लों में देर रात तक जय श्री राम के गगनभेदी नारे गूंजते रहे.
देखें video