आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत वार्ड 2 स्थित सनराइज एंक्लेव सोसाइटी के डेवलपर सूरज भदानी की मनमानी दिनोदिन बढ़ती जा रही है. आपको बता दें कि सोसायटी का ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने के कारण पिछले दिनों उपनगर आयुक्त ने बिल्डर सूरज भदानी पर 6 लख रुपए का भारी भरकम जुर्माना लगाया है, बावजूद इसके बिल्डर द्वारा सोसायटी का गंदा पानी सड़क पर बहाया जा रहा है, जिससे आसपास बसे सिविल सोसाइटी एवं बस्तियों के लोगों का आना- जाना दुश्वार हो गया है.


देखें video:-
मालूम हो कि सनराइज एनक्लेव एक रिहायसी सोसाइटी है. इसमें सैकड़ो फ्लैट बनाए गए हैं, मगर ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने के कारण पूरे समिति का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. सड़क पर जल जमाव और गंदे पानी का बहाव होने के कारण यहां कई बिल्डरों के प्रोजेक्ट पर ग्रहण लग गया है. हैरानी की बात यह है कि बिल्डर के मनमानी पर निगम प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं. बताया जा रहा है कि बिल्डर सूरज भधानी बेहद ही रसूखदार इंसान है, यही कारण है कि उनकी गिरेबान में हाथ डालने की हिमाकत कोई नहीं कर रहा है. अब सवाल यह उठता है कि यही गुस्ताखी यदि साधारण इंसान करें तो उसपर निगम प्रशासन का डंडा बेरहमी से चलता है, मगर बिल्डर सूरज भदानी के आतंक का शिकार हो रहे हजारों लोगों की चिंता ना तो नगर निगम को है ना ही जिला प्रशासन को. सवाल यह भी उठ रहा है कि बगैर ड्रेनेज सिस्टम के बिल्डर को एनओसी कैसे मिल गया.
