आदित्यपुर (Rasbihari Mandal) सोमवार सुबह आदित्यपुर थाना अंतर्गत शर्मा बस्ती विद्युत नगर के बीच रेलवे अंडरग्राउंड ब्रिज के नीचे हावड़ा- मुंबई मार्ग पर डाउन रेल ट्रैक पर दो धड़ों में बंटा पुरुष का शव मिलने से सनसनी फैल गई.
घटना सोमवार सुबह की बताई जा रही है. समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. वहीं मामले की सूचना मिलते ही रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है. उधर आदित्यपुर थाना पुलिस को भी मामले की सूचना दे दी गई है. बता दें कि लगातार दूसरे दिन उक्त मार्ग पर एक महिला और एक पुरुष का शव पाया गया है. रविवार को इसी रेल ट्रैक पर एक महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया था. एक बार फिर से सोमवार को अज्ञात पुरुष का शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन