आदित्यपुर: गुरुवार को नगर निगम के वार्ड 12 स्थित बेल्डीह बस्ती की सैंकड़ों बाढ़ प्रभावित महिलाओं ने नगर निगम कार्यालय पर मुआवजा के लिए प्रदर्शन किया. महिलाओं ने खुल्लम- खुल्ला पार्षद विक्रम किस्कू पर दुत्कारने का आरोप लगाया, जबकि महिलाओं को अपर नगर आयुक्त ने बताया कि उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के लिए पर्याप्त मात्रा में चूड़ा गुड़ और सूखा राशन पार्षद विक्रम किस्कू को बांटने के लिए दिया था.
अपर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद महिलाओं द्वारा दिये गए आवेदन को अनुशंसित कर सीओ गम्हरिया के पास भेज दिया है और महिलाओं को समझाया कि मुआवजा के लिए अंचल कार्यालय ही अधिकृत होते हैं इसलिए आपलोग वहीं जाएं. समझने के बाद सभी महिलाएं अंचल कार्यालय के लिए रवाना हो गई. अपर नगर आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने बताया कि नियमतः बाढ़ राहत कोष से मुआवजा तभी मिलता है जब पीड़ित कम से कम 72 घंटे आम लोगों से कटे रहें और 72 घंटे तक उनके घर में पानी जमा रहे. वैसे उन्होंने सरकार के आदेश पर पीड़ितों को यथा सम्भव मिलने की बात कही.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन