खरकई नदी में बढ़ता जलस्तर
सरायकेला जिले में पिछले 24 घंटे से भी अधिक समय से जारी यास चक्रवात के प्रभाव से हो रहे रुक-रुक कर बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुए है. इधर सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के कई वार्डों में जहां- तहां पेड़ गिरने और सड़कों में जलजमाव होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
खतरे के निशान से ऊपर खरकई
वहीं कई क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प रही. विभागीय अधिकारियों ने बताया, कि कई जगह बिजली के तार पर पेड़ की डालियां टूट कर गिर गई है. जिसके मेंटेनेंस का काम चल रहा है. हालांकि इसके पीछे विभागीय लापरवाही भी कही जा सकती है. यास चक्रवात को लेकर पूर्व से ही मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया था, लेकिन विभाग ने इसे गंभीरता से नहीं लिया.
वही यास तूफान की जिले में जिस तीव्रता की संभावना जताई जा रही थी, उस तीव्रता से तूफान नहीं आया, फिर भी बिजली की परेशानियों से लोगों को जूझना पड़ रहा है. नगर निगम क्षेत्र में सीवरेज और ड्रेनेज सिस्टम के लिए खोदे गए गड्ढों को अधूरा छोड़े जाने का खामियाजा क्षेत्र के लोगों को उठाना पड़ रहा है
आदित्यपुर थाना के पीछे गिरा पेड़
बारिश के कारण सभी वार्डों की स्थिति बदहाल हो चुकी है. सड़क सुरंग में तब्दील हो चुके हैं. वहीं खरकई नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. निचले इलाकों के बस्तियों में बाढ़ का पानी घुसने से स्थिति और भी बदतर होती जा रही है.
वार्ड 17 के सड़क सुरंग में तब्दील
वैसे नगर निगम और जिला प्रशासन की ओर से चक्रवात को देखते हुए कई तैयारियां किए जाने का दावा किया गया था, जो जमीन पर कहीं नजर नहीं आया.