सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर स्थित 111 अस्पताल के प्रबंधक डॉ ओपी आनंद द्वारा राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के विषय में शनिवार को किए गए अपशब्दों के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है, कि वे आंदोलन से उपजे हुए नेता हैं. उन्हें गाली देने से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला, लेकिन राज्य की जनता के लिए वर्तमान त्रासदी के दौर में डॉक्टर ही भगवान के रूप में हैं.
उन्होंने डॉक्टर ओपी आनंद को डॉक्टर धर्म का निर्वहन करने की नसीहत दी. साथ ही उन्होंने कहा, कि वे मेरे बड़े भाई के समान है. उन्हें जो अच्छा लगा उन्होंने कहा. वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने जांच अधिकारी से अपना काम निष्पक्ष तरीके से करने की बात कही.
गौरतलब है, कि शनिवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने आदित्यपुर स्थित 111 अस्पताल द्वारा कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों के परिजनों से सरकार द्वारा तय राशि से अधिक पैसे लिए जाने की शिकायत मिलने पर प्रभारी सिविल सर्जन को मौखिक जांच के आदेश दिए थे. जिसके बाद प्रभारी सिविल सर्जन 3 सदस्यों के साथ 111 अस्पताल जांच करने पहुंचे थे.
जहां अस्पताल प्रबंधन ने जांच पदाधिकारियों को सहयोग करने के बजाय उनके साथ अभद्रता की थी. यहां तक, कि अस्पताल के प्रबंधक डॉ ओपी आनंद ने वीडियो जारी कर जांच अधिकारी एवं स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ अमर्यादित शब्दों का भी प्रयोग किया था.
उन्होंने कहा था, अगर हमारे अस्पताल में मरीज नहीं होते तो ऐसे अधिकारियों और स्वास्थ्य मंत्री को दौड़ा-दौड़ा कर कूटता. उधर स्वास्थ्य मंत्री ने जिले के उपायुक्त को पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट तलब किया है.