सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत मांझी टोला के चम्पई नगर मुहल्ले की 25 वर्षीय युवती के साथ छल हुआ है. इसके साथ छल किया है मनीषा के ससुराल वालों ने.
मनीषा की शादी वर्ष 2019 में मीरुडीह के विश्वजीत सिंह के साथ हुआ था, लेकिन उसे आज तक पति का शारीरिक सुख नहीं मिल सका है. मनीषा को शादी के बाद इस बात का पता चला, कि उसका पति शारीरिक सुख देने में अक्षय है.
मनीषा का पति विश्वजीत
मनीषा के साथ केवल यहीं छल नहीं हुआ, पति से शारीरिक सुख नहीं मिलने के बाद मनीषा को उसके देवर सन्नी कुमार सिंह ने यह वायदा कर हवस का शिकार बनाया, कि वो उससे शादी कर लेगा और घर की इज्जत घर में ही रह जाएगी.
देवर सन्नी सिंह
मनीषा ने हालात से समझौता करना ठीक समझा, लेकिन अब मनीषा के साथ देवर ने भी छल करते हुए शादी करने से यह कह कर इनकार कर दिया है, कि वो केवल शारीरिक सुख दे सकता है, शादी नहीं कर सकता है.
मनीषा ने जब यह बात अपनी मां और भाई को बताया तो सभी के होश गुम हो गए. मनीषा ने अपने ससुराल वालों की करतूत की शिकायत जब 19 दिसंबर 2020 को आदित्यपुर थाना में लिखित रूप से की तो थाना प्रभारी ने इसे घरेलू मामला बताकर थाने में चल रही महिला कोषांग को सुनवाई और सुलह के लिए भेज दिया.
मनीषा अपने भाई के साथ
महिला कोषांग ने दोनों पक्ष को बुलाकर सुना और अंत में दोनों पक्ष की सहमति से यह निर्णय सुनाया कि मनीषा के साथ उसका देवर सन्नी सिंह विधिवत शादी करे या मनीषा के माता पिता को शादी में हुए खर्च के साथ 4 लाख रुपए का हर्जाना चुकाए, लेकिन वर्तमान स्थिति में मनीषा के साथ उसके देवर ने शादी से इंकार कर दिया है और हर्जाना भी नहीं दे रहा है.
पिछले छह माह से मनीषा अपनी मां और भाई अंकित सिंह के साथ थाने का चक्कर लगा रही है. पुलिस कभी मेडिकल कराकर एफआईआर दर्ज करने की बात कहती है, तो कभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का आदेश के बाद एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन देकर चक्कर लगवा रही है. अपनी पूरी व्यथा रो- रो कर बुधवार को मनीषा ने मीडिया कर्मियों को सुनाया है, और इंसाफ दिलाने की गुहार लगाई है.