आदित्यपुर: शुक्रवार को सरायकेला जिले के आदित्यपुर स्थित राजकीय उड़िया मध्य विद्यालय में 86 वां उत्कल दिवस मनाया गया. मौके पर उड़िया समाज के काफी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने शिरकत की. कार्यक्रम का उद्घाटन समाज के भुवनेश्वर सतपथी एवं सुनील कुमार स्वाई ने दीप प्रज्वलित कर किया.
विज्ञापन
मौके पर ओड़िया मध्य विद्यालय के कार्यकारिणी सदस्य एवं शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे. इस दौरान मौके पर मौजूद वक्ताओं ने उत्कल दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए समाज के उत्थान और झारखंड में उड़िया भाषा- भाषियों के लिए किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की अपने संबोधन में भुवनेश्वर सतपति ने झारखंड में जारी भाषा विवाद को लेकर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि इस तरह के आंदोलनों से राज्य में रह रहे अन्य भाषा- भाषी लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उड़िया भाषी राज्य में लगातार उपेक्षित हो रहे हैं. उन्होंने समाज के लोगों को एकजुट होकर उड़िया भाषा के विकास एवं इसके उत्थान की दिशा में काम करने की अपील की.
कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि आदित्यपुर नगर निगम के मेयर पद प्रत्याशी विशेष कुमार तांती का विशेष रूप से स्वागत किया गया. रवीन्द्रनाथ सतपति द्वारा विशेष कुमार तांती द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई. इस दौरान सत्यनारायण सतपति, सत्यनारायण महान्ति, अरुण कुमार आचार्य, अनिल मिश्रा, अक्षय मिश्रा, उदय सतपति, भाग्यवती सतपति, रवि महतो, अधिवक्ता मनोज सिंह, रंजीता कुमारी, रश्मि, रेखा महतो, सीमा आचार्य, पूर्णिमा अचार्य, गिरीश पति, आदि समाज के लोग मौजूद रहे.
Exploring world
विज्ञापन