जमशेदपुर और मानगो को जोड़ने वाले मनगो जय प्रकाश सेतु का मेंटेनेंस कार्य शुरू होते ही, सड़क जाम की स्थिति बनने लगी है. प्रचंड गर्मी के बीच स्कूलों के खुलने से स्कूली छात्र- छात्राओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं ऑफिस के लिए सुबह घरों से निकलने वाले घंटों जाम में फंसे रहे. बता दें कि मानगो को जमशेदपुर से जोड़ने वाले जयप्रकाश सेतु इन दिनों जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से उक्त पुल का जीर्णोद्धार कराया जा रहा है.
जुस्को के देखरेख में दिन- रात पुल निर्माण का कार्य हो रहा है. हालांकि एक बड़ी आबादी मानगों से जमशेदपुर और जमशेदपुर से मानगो की तरफ आवागमन करती है. यह पुल NH- 33 की ओर जाने का भी मुख्य रास्ता है. ऐसे में एक तरफ से पुल पर परिचालन होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो रही है. वैसे जिला प्रशासन ने पिछले दिनों इसकी जानकारी देते हुए लोगों से संयम बरतने की अपील की है.
हालांकि लोग दिनचर्या के कार्यों के लिए आखिर जाएं तो किस रास्ते यह बड़ी समस्या है. कुछ लोग वैकल्पिक मार्ग का भी प्रयोग कर रहे हैं, मगर वह काफी लंबा और घुमावदार है.