राजनगर: सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड क्षेत्र के मगरकेला गांव मेंं शांति कुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार सरायकेला- खरसावां एवं शिव मंदिर समिति मगरकेला की ओर से दो दिवसीय पांच कुण्डीय गायत्री महायज्ञ गायत्री मंत्र के साथ शनिवार को शुरू हो गया.
विज्ञापन
पांच कुंण्डीय गायत्री महायज्ञ शुरू होने से पहले 108 कन्याओं द्वारा कलशयात्रा निकाली गई. कलश यात्रा मगरकेला तालाब में विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद वहीं से शुरू होकर मगरकेला गांव टोला दीपासाई होते हुए मगरकेला शिव मंदिर प्रांगण तक पहुंची. 108 कन्याओं द्वारा लाए गए कलश को मंडप में कलश पूजन कर गायत्री परिवार द्वारा गायत्री मंत्र उपचार एवं आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
विज्ञापन