GAYA अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद की एक अहम बैठक शहर के बाईपास रोड स्थित एक निजी संस्थान के प्रांगण में संपन्न हुई. जिसमें परिषद के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं सदस्य शामिल हुए. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शहीद भगत सिंह एवं समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया की मूर्ति पर माल्यार्पण भी किया.
इस मौके पर युवा संघर्ष मंच के राष्ट्रीय संयोजक सह महात्मा फुले समता परिषद के सदस्य आकाश दयाल ने कहा कि आज की बैठक काफी अहम है. इस बैठक में परिषद के कई वरिष्ठ लोगों ने विभिन्न बिंदुओं पर विचार- विमर्श किया है.
video
बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि आगामी 9 अप्रैल को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सम्राट अशोक की जयंती समारोह मनाई जाएगी. जिसमें गया जिला से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता भाग लेने के लिए जाएंगे. गया जिले के सभी प्रखंडों से कार्यकर्ताओं को पटना ले जाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सम्राट अशोक ने बौद्ध धर्म अपनाते हुए भगवान बुद्ध का काफी प्रचार- प्रसार किया था, लेकिन वर्तमान समय में कुछ लोग सम्राट अशोक की जीवनी को लेकर लोगों को दिग्भ्रमित करने का कार्य कर रहे हैं, ऐसे में यह निर्णय लिया गया है कि सम्राट अशोक के जीवन काल के पहलुओं को आमजन तक पहुंचाया जाएगा. साथ ही उनके द्वारा किए गए महान कार्यों को भी लोगों को बताया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम काफी भव्य होगा. जिसमें जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह एवं संसदीय दल के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी शामिल होंगे.
बैठक में वरिष्ठ सदस्य डॉ. राम कुमार मेहता, कुंडल वर्मा, युवा नेता डी.के. डाडेल, जितेंद्र पासवान सहित कई लोग शामिल हुए.
Byte
आकाश दयाल (राष्ट्रीय संयोजक- युवा संघर्ष मंच)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट