ADITYAPUR आगामी होली और शब- ए- बरात को लेकर शांति समिति की बैठकों का दौर अंतिम चरण में है. थाना से लेकर जिला स्तर पर शांति समिति का बैठक आयोजित कर होली एवं शब- ए- बरात को शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया जा रहा है.
मंगलवार को सरायकेला जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक के बाद आदित्यपुर थाना स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. हालांकि बैठक काफी हंगामेदार रहा, और शांति समिति की बैठक में अशांति का माहौल बना रहा. जहां कांग्रेसी नेता सुरेशधारी और जिला बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सह जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष ओम प्रकाश बैठक में आपस में ही उलझ पड़े.
दरअसल ओम प्रकाश ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर रफ ड्राइविंग करने वालों का चालान काटने की मांग पुलिस से बैठक के जरिए उठाई. जिसपर कांग्रेसी नेता सुरेश धारी झल्ला गए और उन्होंने नागरिक सुविधाओं पर ध्यान देने की बात कही. उन्होंने कहा घर से निकलिए तो फाइन, हेलमेट नही पहने है तो फाइन, एक हेलमेट पहनकर निकलिए तो फाइन, कितना फाइन दिया जाए यह तय कीजिए. सड़क खराब है उसका फाइन कौन देगा ? सिस्टम खराब है उसका फाइन कौन देगा ? चालान कटती है या नहीं इसका हिसाब कौन देगा ? इस पर ओम प्रकाश ने कहा अगर ज्यादा परेशान करोगे तो हाई कोर्ट में रिट दायर करूंगा. कुल मिलाकर शांति समिति की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. हालांकि बाद में अन्य सदस्यों ने मामले को मुख्य मुद्दे की तरफ पहुंचाया. उसे जानने से पहले
देखें video
आगे बैठक में सदस्यों ने होली शांति व सद्भाव के साथ मनाने का निर्णय लिया. सभी ने कहा होली के मौके पर होश न गवांए, बड़े बुजुर्गों का ख्याल रखते हुए होली का त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया. भाईचारे का त्योहार होता है होली, इसपर सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई.
होलिका दहन 17 मार्च को देर रात 1 बजे होना है, अतः पुलिस को देर रात तक सख्ती बरतने का सुझाव दिया गया. यूनिफार्म वाले को भी होली के मौके पर पकवान परोसा जाएगा ऐसा विचार सदस्यों ने दिया. शब- ए- बरात 18 मार्च शुक्रवार को मनेगी, शाम 5 बजे के बाद रातभर जागरण करते हैं, डेढ़ बजे रात में कब्रिस्तान जाकर फातिया पढ़ा जाता है उस समय थोड़ी पुलिस के पेट्रोलिंग की जरूरत की मांग मुस्लिम समुदाय के सदर व बुजुर्गों द्वारा रखा गया.
कुछ बस्तियों के पुराने इतिहास को देखते हुए वहां पुलिस की कड़ी व्यवस्था की जाए. सड़क दुर्घटना को लेकर वाहन जांच की जाएगी. यह आश्वासन शांति समिति के सदस्यों को दी गई.
मंचासीन मेयर विनोद श्रीवास्तव, डिप्टी मेयर अमित सिंह उर्फ बॉबी, सीओ गम्हरिया मनोज कुमार, फायर ब्रिगेड पदाधिकारी गोपाल कुमार मौजूद रहे. अध्यक्षता थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने किया. मेयर और डिप्टी मेयर ने नगर निगम की ओर से टैंकर से जलापूर्ति, बिजली अन्ट्रिप्टेड देने का वायदा किया. प्रभात पार्क को नशेड़ियों से सुरक्षित करने के सवाल पर थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस की गस्ती निरंतर रहेगी. मेयर ने पार्क में पर्याप्त लाइट की व्यवस्था कर देने का आश्वासन दिया. उपस्थित सदस्यों में ओम प्रकाश, रविन्द्र नाथ चौबे, सुरेश धारी, सरयू पासवान, कर्नल आरपी सिंह, गंगा प्रसाद शर्मा, बास्को बेसरा, एसडी प्रसाद, सत्य प्रकाश, राकेश रमन चौधरी, समरेंद्र नाथ तिवारी, भगवान सिंह, रामचंद पासवान, अब्दुल मजीद, शेख हसन, पार्षद रंजन सिंह, डॉ नथुनी सिंह, अजय सिंह, जूली महतो, नीलपद्मा विश्वास, प्रमोद गुप्ता, धनंजय गुप्ता, विनोद वार्ष्णेय, नासिर हुसैन, बीपी श्रीवास्तव, विनोद तिवारी, सुनील श्रीवास्तव, महेश्वर महतो आदि मौजूद रहे.