GAYA बिहार के गया जिले के गुरुआ थाना क्षेत्र के भरोंधा उच्च विद्यालय के समीप संचालित पंजाब नेशनल बैंक के सीएसपी केन्द्र से अपराधियों ने 35 हजार रुपये नगद लूट लिए.
तीन की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने घटना को सरेआम अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की.
इस संबंध में पीड़ित सीएसपी संचालक दीपक पासवान ने बताया कि 3 की संख्या में लुटेरे एक बाइक पर सवार होकर आए थे. सभी ने चेहरे पर मास्क लगा रखा था. एक लुटेरे ने बैंक के बाहर के गेट पर कमान संभाल रखी थी, जबकि 2 लुटेरों ने मिलकर पूरी घटना को अंजाम दिया. लुटेरे नौडिहा की ओर से आए थे, और घटना को अंजाम देकर गुरुआ की ओर भाग निकले. सभी लुटेरे हथियारबंद थे.
दीपक पासवान (पीड़ित)
वही गुरुआ थाना प्रभारी दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट