JAMSHEDPUR जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र स्थित को- ऑपरेटिव कॉलेज में इंटर की पढ़ाई कर रहे छात्र मोहित प्रसाद पर जानलेवा हमला हुआ है. आरोपी शास्त्री नगर के रहने वाले विकास पांडेय घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गया है. उधर घायल मोहित को ईलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया है. घटना की जानकारी मिलने पर मोहित प्रसाद के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. सोनारी खूंटाडीह निवासी मोहित प्रसाद की मां ज्योति देवी ने बताया कि उनका बेटा गुरुवार को प्रोजेक्ट जमा करने को- ऑपरेटिव कॉलेज गया था. इसी दौरान वह अपने दोस्त से फोन पर बात करने लगा. तभी विकास पांडेय को लगा कि वह उसे कुछ बोल रहा है. इस पर वह अपने दो साथियों के साथ आया और मोहित पर हमला कर दिया. विकास हाथ में कड़ा और घड़ी पहने हुए था. इस हमले में मोहित गंभीर रूप से घायल हुआ है. उसके सर और चेहरे पर कई जगह चोटें आई है. लहूलुहान हालत में मोहित को साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.


