आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर राम मड़ैया बस्ती में कल से शुरू हो रहे अखंड हरि नाम संकीर्तन के लिए सोमवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गई. महिलाओं व कुमारी कन्याओं ने खरकई नदी तट से धूमधाम के साथ पवित्र जल के कर कीर्तन स्थल पर पहुंची.
जिसके बाद विधि- विधान के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच कलश स्थापन के साथ ही गंधादिवस पूजा की शुरुआत हो गई. मंगलवार से 24 घंटे का अखंड हरि नाम संकीर्तन होगा. 4 मार्च को इस धार्मिक अनुष्ठान का समापन होगा. इसकी जानकारी देते हुए कमेटी के अध्यक्ष रमेश कुमार ने बताया, कि हर साल राम मड़ैया बस्ती वासी क्षेत्र में शांति सुख और संतुष्टि के लिए अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन करते हैं.
उन्होंने आम लोगों से इस कीर्तन में शामिल होकर पुण्य का लाभ उठाने की अपील की, कलश यात्रा में शामिल 108 महिलाओं और कन्याओं ने कलश लेकर राधा स्वामी रुट से रायडीह बस्ती, गुमटी बस्ती, चूना भट्टा, शिव मंदिर कॉलोनी, पान दुकान चौक होते हुए राम मड़ैया बस्ती शिव मंदिर पहुंची. इस कलश यात्रा में पंडित श्याम सुंदर महान्ति, विशेष कुमार तांती, युधिष्ठिर लोहरा, रमेश कुमार, पर्वत मिश्रा, संजय लोहार, किशन सोनकर, बादल मिश्रा, परेश लोहार, अजय लोहार, संतोष लोहरा, बॉबी मिश्रा सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन