गया: पूर्व मध्य रेलवे के गया जंक्शन पर खड़ी हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस से पटना डीआरआई की टीम के साथ गया आरपीएफ और जीआरपी ने डेढ़ किलो सोना के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पटना से आई डीआरआई की टीम गया जंक्शन पहुंची। जिसके बाद गया आरपीएफ एवं जीआरपी थाना की पुलिस से मिलकर कार्रवाई की गई। जिसमें गया जंक्शन पर उक्त ट्रेन के एस-7 के बर्थ संख्या 49 पर सफर कर रहे एक यात्री की तलाशी ली गई। तलाशी लेने पर उसके पास से एक किलोग्राम का एक पीस विदेशी गोल्ड बिस्किट तथा पांच सौ ग्राम का एक पीस विदेशी गोल्ड बिस्किट बरामद किया गया।
गया आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया कि सोना के साथ गिरफ्तार तस्कर को डीआरआई की टीम पटना लेकर चली गयी। बरामद सोने का मूल्य करीब 77 लाख रुपए है। बरामद सोना के साथ सोना तस्कर को ट्रेन से नीचे उतार कर आरपीएफ़ पोस्ट लाया गया। पकड़े गए सोना तस्कर ने पूछताछ में टीम को बताया कि वह डेढ़ किलोग्राम विदेशी गोल्ड बिस्किट को हावड़ा से लेकर उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर जा रहा था।
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट