GAYA बिहार के गया जिले के बेलागंज प्रखंड के मेन थाना अंतर्गत आढ़तपुर गांव में बीते दिनों पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ किये गए कार्रवाई के विरोध में जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद पप्पू यादव के आदेशानुसार जन अधिकार पार्टी द्वारा शनिवार को शहर के टावर चौक के समीप बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जिला प्रशासन का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व जन अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने किया.
video
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की.
इस मौके पर जाप के प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि बीते दिनों बेलागंज प्रखंड के आढ़तपुर गांव में जो घटना घटी है, वह अमानवीय है. आए दिन इस तरह की घटना बिहार में घट रही है. उन्होंने बिहार सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक ओर बिहार सरकार जहां महिला सशक्तिकरण की बात करती है, वहीं दूसरी ओर बिहार की पुलिस द्वारा महिलाओं के साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया जा रहा है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इस घटना में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को चिन्हित कर जल्द से जल्द कार्रवाई सरकार करें, अन्यथा जन अधिकार पार्टी द्वारा आंदोलन लगातार जारी रहेगा. उन्होंने इस पुतला दहन कार्यक्रम के माध्यम से सरकार को बताया है कि यह जन अधिकार पार्टी द्वारा प्रथम चरण का आंदोलन किया गया है. वही दूसरे चरण में आंदोलन के रूप में बेलागंज बाजार को बंद कर आक्रोश मार्च निकालने का भी घोषणा किया. उन्होंने बिहार सरकार से मांग किया है कि इस मामले को गंभीरता से लेकर दोषियों पर जल्द कार्रवाई करें. राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव बीते दिन बेलागंज के आढ़तपुर गांव आए थे और उन्होंने आगामी 7 मार्च को राजभवन मार्च करने का भी ऐलान किया है. इस पुतला दहन में जाप के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार मरांडी, नगर प्रखंड अध्यक्ष चौथी यादव, बेलागंज अध्य्क्ष उपेंद्र कुमार निराला, संतोष कुमार, मंटू कुमार, अर्जुन यादव, उदय कुमार, राजा बाबू, अमरजीत कुमार, सुनील कुमार, रामचंद्र यादव, रामकृपाल यादव, मुकेश नारायण, लालू कुमार, संदीप, धीरज कुमार सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.
राजीव कुमार कन्हैया (प्रदेश प्रवक्ता- जन अधिकार पार्टी)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट