रांची: बुधवार को झारखंड प्रशासनिक सेवा के कई प्रशासनिक पदाधिकारियों का तबादला और पदस्थापन किया गया है. इसी क्रम में पूर्वी सिंहभूम जिले के अपर उपायुक्त प्रदीप प्रसाद को स्थानांतरित करते हुए डीडीसी पूर्वी सिंहभूम के पद पर पदस्थापित किया गया है. वहीं देवघर डीडीसी संजय सिन्हा को स्थानांतरित करते हुए उन्हें डीडीसी गोड्डा के पद को अपर सचिव की कोठी में उत्क्रमित करते हुए नियुक्ति एवं पदस्थापित किया गया है. परियोजना निदेशक समेकित जनजाति विकास अभिकरण दुमका, राजेश कुमार राय
को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक डीडीसी गढ़वा के पद पर पदस्थापित किया गया है. परियोजना निदेशक समेकित जनजाति विकास अभिकरण पाकुड़ शाहिद अख्तर
को स्थानांतरित करते हुए उन्हें डीडीसी पाकुड़ के पद पर पदस्थापित किया गया. सभी डीडीसी को जिला परिषद में मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी का भी पद दिया गया है.
इसी क्रम में डीडीसी गुमला करण सत्यर्थी को स्थानांतरित करते हुए उन्हें डीडीसी दुमका बनाया गया है.
निदेशक पर्यटन विभाग नीतीश कुमार सिंह को स्थानांतरित करते हुए उन्हें डीडीसी खूंटी बनाया गया है. संयुक्त सचिव गृह विभाग प्रेरणा दीक्षित को स्थानांतरित करते हुए डीडीसी हजारीबाग के पद पर नियुक्त किया गया है. इसके अलावा अपर निदेशक प्रशासन रिम्स रांची शशि प्रकाश सिंह को स्थानांतरित करते हुए डीडीसी धनबाद के पद पर नियुक्त किया गया है. अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था रांची उत्कर्ष गुप्ता को स्थानांतरित करते हुए उन्हें डीडीसी चतरा बनाया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज हेमंत सती को स्थानांतरित करते हुए डीडीसी गुमला बनाया गया है. अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था धनबाद कुमार ताराचंद को स्थानांतरित करते हुए डीडीसी देवघर के पद पर नियुक्त किया गया है. निदेशक बोकारो क्षेत्र विकास प्राधिकार कृति श्री को स्थानांतरित करते डीडीसी बोकारो के पद पर नियुक्त किया गया है. इस संबंध में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.