जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कंपलेक्स के समीप बाग- ए- जमशेद गोल चक्कर के पास यात्रियों से खचाखच भरा ऑटो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया और पलट गया. जिसमें दर्जनभर यात्री घायल हो गए. ऑटो के पलटते ही बीच सड़क पर कोहराम मच गया. हालांकि राहगीरों के सहयोग से सभी घायलों को एमजीएम अस्पताल भिजवाया गया.
video
इनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है. बताया जा रहा है, कि ऑटो साकची से कदमा की ओर जा रहा था, इसी दौरान बाग- ए- जमशेद के समीप चालक ने अपना नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से जा टकराया. यात्रियों ने बताया, कि चालक नशे में धुत था. बताया गया कि चालक अगली सीट पर चार सवारी और पीछे आठ सवारी लेकर जा रहा था. वैसे राहगीरों ने चालक को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया.
विज्ञापन
Byte
एएसआई (बिष्टुपुर पुलिस)
जिसे पुलिस अपने साथ थाना ले गई. साथ ही ऑटो को जप्त कर लिया है. यात्रियों ने इस दौरान जमकर हंगामा किया और ऐसे ऑटो चालकों पर नकेल कसने की मांग की.
Byte
महिला यात्री
Exploring world
विज्ञापन