गया: झारखंड के गढ़वा जिला में पदस्थापित पुलिस जवान मनीष सिंह गया जिला के चंदौती थाना क्षेत्र के साहेब नगर कॉलोनी से विगत 1 सप्ताह से लापता है, जिसे खोज पाने में पुलिस विफल है. वही पत्नी सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हालांकि उक्त जवान का परिवार फिलवक्त गया शहर के साहेब नगर कॉलोनी में किराए के मकान पर रह रहा है


visual
इस संबंध में लापता मनीष सिंह की पत्नी प्रिया कुमारी ने बताया कि उनके पति मनीष सिंह झारखंड के गढ़वा जिला के बढ़गढ़ पुलिस थाना में सिपाही के पद पर कार्यरत हैं. वे मुख्य रूप से पलामू जिला के मोहम्मदगंज थाना के पाती गांव के रहने वाले हैं. फिलवक्त हम लोग गया जिला के चंदौती थाना क्षेत्र के साहेब नगर कॉलोनी में किराए के मकान पर रह रहे हैं. विगत 14 जनवरी को हमारे पति 40 दिनों की छुट्टी लेकर गया शहर के साहेब नगर आवास पर आए थे.
Video
इस बीच 31 जनवरी को वे घर से निकले, लेकिन फिर वापस नहीं लौटे. जिसके बाद 1 फरवरी को चंदौती थाना में हमने पति के लापता होने की लिखित सूचना दी, लेकिन 1 सप्ताह बीतने को है, अब तक पुलिस उनका पता नहीं लगा पाई है. जब भी थाना जाते हैं, तो पुलिस पदाधिकारी यही कहते हैं कि खोजबीन कर रहे हैं, लेकिन उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है. वहीं अधिकारियों से भी मिलकर पति की खोजबीन की गुहार लगाई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि हमारा मायके गया जिले के परैया थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में है. जहां गोतिया से ही जमीन के विवाद को लेकर पूर्व से झगड़ा चल रहा था. कुछ दिन पहले हमारे गोतिया विनय सिंह, प्रिंस सिंह, राजेंद्र सिंह के द्वारा हमलोगों के साथ मारपीट की गई थी. जिसे लेकर हमने परैया थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी. संभवत उन्ही लोगों द्वारा हमारे पति को गायब कर दिया गया है. इस संबंध में हमने थानाध्यक्ष से मिलकर डीएसपी तक की गुहार लगाई, लेकिन वे लोग सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं. हमारी दो छोटी- छोटी बेटियां हैं, ऐसे में आखिर हम लोग जाए तो कहां जाए ?
प्रिया कुमारी (जवान की पत्नी)
वही लापता पुलिस जवान मनीष सिंह के ससुर महेंद्र सिंह गया जिले के कोतवाली थाना में हवलदार के पद पर पदस्थापित हैं. उन्होंने कहा कि हमारे गांव राजपुर में गत दिनों गोतिया के द्वारा टंकी निर्माण को लेकर मारपीट की गई थी. उन्हीं लोगों द्वारा हमारे दामाद को गायब किया गया है. इस संबंध में हमने भी अधिकारियों से बात की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. पुलिस में रहने के बावजूद भी हमें दर- दर की ठोकरें खानी पड़ रही है. हम अधिकारियों से मांग करते हैं कि इस संबंध में उचित कार्रवाई करते हुए दोषियों को गिरफ्तार करें और हमारे दामाद का अविलंब पता लगाएं.
महेंद्र सिंह (जवान के श्वसुर)
वही इस संबंध में जन अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि बिहार में आखिर यह कैसा सुशासन है ? पुलिस विभाग का एक आरक्षी गायब है और उसकी पत्नी मदद के लिए लगातार थाना से गुहार लगा रही है, फिर भी सुनने वाला कोई नहीं है। पुलिस विभाग में होते हुए भी पुलिस प्रशासन इंसाफ दिलाने में विफल साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अगर जल्द ही पुलिस प्रशासन लापता मनीष सिंह का पता नहीं लगाती है, तो जन अधिकार पार्टी सड़क पर आंदोलन करेगी.
राजीव कुमार कन्हैया (प्रदेश प्रवक्ता- जाप)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट
