गया: बिहार के गया जिला के मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के बोधगया- डोभी मुख्य सड़क पर जिन्दापुर गांव के समीप आईएल एण्ड एफएस कंपनी के डंपिंग प्वाइंट में अचानक आग लग गई. आग की भयावहता को देखकर आसपास के लोग पहुंचे और कंपनी के लोगों को इसकी सूचना दी. आग ने इतना विकराल रूप ले लिया था कि दूर से ही भय लग रहा था. कंपनी के स्टाफ मौके पर पहुंचे और आनन- फानन में इसकी सूचना फायर बिग्रेड एवं स्थानीय थाना को दी. जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
डंपिंग यार्ड में रखे बड़े- बड़े कई टैंकरों में डीजल या अन्य कोई ज्वलनशील पदार्थ भरा हुआ था. जिसे गैस कटर से काटा जा रहा था. क्योंकि डंपिंग को जल्द से जल्द खाली कर कंपनी को यहा से जाना था. गैस कटर से टंकी काटने के दौरान उसमें रही ज्वलनशील पदार्थ में चिंगारी से आग लग गई. देखते ही देखते सैकड़ो लीटर तेल जमीन में फैल गया और धीरे- धीरे आग फैलती चली गई. जब आग पर स्टाफ द्वारा काबू नही पाया गया तो इसकी सूचना दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड को दी गई.
बता दें कि 2020 तक एनएच-83 पर डोभी से गया व गया से पटना तक बन रहे फोर लेन का काम कंपनी द्वारा किया जाता रहा था. टेंडर का समय सीमा समाप्त के बाद कंपनी ने जिंदापुर गांव के पास कई एकड़ में बने डंपिंग सेंटर बना दिया था. इसकी देख- रेख के लिए कंपनी ने कई कर्मचारियों को नियुक्त कर रखा था. डंपिंग को खाली करने के लिए लोहे के समानों को काटकर उसका स्क्रैप बनाया जा रहा था.
video
इस संबंध में मौके पर मौजूद स्टाफ मनोज कुमार ने बताया कि डंपिंग सेंटर को खाली करने का आदेश आईएल एण्ड एफएस कंपनी से मिला है. जिसके लिए कंपनी के भेजे कर्मचारियों द्वारा गैस कटर से टैंकर को कांटा जा रहा था. इसी क्रम में आग लग गई. पहले आग पर काबू करने का प्रयास किया गया. आग पर काबू नहीं पाता देख इसकी सूचना पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड को दिया गया है.
मनोज कुमार (स्टाफ)
गया से प्रदीप कुमार सिंह