जमशेदपुर के मानगो नगर निगम कार्यपालक पदाधिकारी के निर्देशानुसार पर नुक्कड़ नाटक आयोजन नगर निगम परिषर में किया गया. जिसका विषय पर्यावरण में मानव गतिविधि द्वारा होने वाले परिवर्तन, उनके दुष्प्रभाव एवं कैसे सुधार से संबंधित था. नाटक 15 मिनट लगभग का था. जिसमे एक- एक तीन दृश्यों को प्रस्तुत किया गया प्रथम दृश्य में एक ऐसे परिवार को दिखाएं गया जिसके द्वारा ना चाहते हुए भी पर्यावरण प्रदूषित होता है दृश्य दिखाया गया कि कैसे एक परिवार एक दिन में इतनी सारी चीजों का उपयोग करता है, जिससे पर्यावरण प्रदूषित होता है. वही दूसरे दृश्य में दिखाया गया, कि मानव उपयोग के लिए बनने वाली वस्तुएं जैसे फर्नीचर पेंसिल मकान इत्यादि के लिए प्रतिदिन लोहारों को ना चाहते हुए भी वृक्षों को काटना पड़ता है. जिसके कारण पर्यावरण में परिवर्तन हो रहा है. तीसरे व अंतिम दृश्य में दिखाया गया, कि कैसे हम अपने घरों से निकलने वाले कचरे को पूरा उपयोग कर घरों से कम से कम कचड़ा निकालें जिससे पर्यावरण को कम से कम क्षति पहुंचे. नाटक में नट- नटी का किरदार मुख्य रहा. जिसे गीता कुमारी एवं कृष्णा कर्मकर ने बखूबी निभाया. नाटक का नाम पर्यावरण में परिवर्तन था, जिसमें कुल 07 कलाकारो ने भूमिका निभाई.
नाटक का वीडियो बनाया गया जिसे मानगो नगर निगम के वेबसाइट पर अपडेट किया जाएगा, तथा मानगो नगर निगम के फेसबुक पेज पर नाटक को लाइव प्रसारित किया गया. जिसे फॉलोअर्स से अच्छा प्रतिक्रिया प्राप्त हुआ. नाटक के विशेष दर्शक के रूप मे उपस्थित मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय उपस्थित रहे एवं नाटक टीम की सराहना करते हुए कहा, कि नगर निगम जल्द ही यह नाटक को डॉक्यूमेंट्री फिल्म में परिवर्तन करेगी.
मौके पर नगर प्रबन्धक, स्वच्छता विशेषज्ञ, सफाई पर्यवेक्षक एवं ब्रांड एंबेसेडर मोह्मद खलीद एकबल, तहीर हुसैन, केपी रवि के साथ मानगो नगर निगम के समस्त अधिकारी वं कर्मचारी मौजूद रहे.