सरायकेला: जमशेदपुर अभिभावक संघ द्वारा डीएवी पब्लिक स्कूल एनआईटी प्रबंधन द्वारा अपने स्कूल में फीस समिति का गठन किए बिना ही छात्रों से 10 प्रतिशत स्कूल फीस में वृद्धि का आरोप लगाते हुए सरायकेला जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है. जमशेदपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ उमेश कुमार ने बताया कि झारखंड शिक्षा न्यायाधिकरण संशोधन अधिनियम 2017 में प्रावधान दिए गए हैं कि स्कूल में फीस के लिए फीस समिति का गठन करना अनिवार्य है, परंतु डीएवी पब्लिक स्कूल एनआईटी प्रबंधन द्वारा अपने स्कूल में फीस समिति का गठन किए बिना ही सत्र 2021- 22 में स्कूल फीस में 10 प्रतिशत की वृद्धि कर दी गई है. संघ द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है, कि इस अधिनियम के तहत विद्यालय प्रबंधन पर कार्रवाई की जानी चाहिए अन्यथा संघ आंदोलन को बाध्य हो जाएगा.
विज्ञापन
विज्ञापन