आदित्यपुर: राज्य में कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी है. सरकार और प्रशासन ठंड से जनजीवन को बचाने की तमाम कवायद में जुटी है. इधर सरायकेला जिले की सामाजिक संस्था आदित्यपुर विकास समिति द्वारा गुरुवार को आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या-35 के मोती नगर, साईं कॉलोनी, आदर्श नगर में यथासंभव घर- घर जाकर जरूरतमंदों के बीच 600 कंबल का वितरण किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत वार्ड- 35 के श्रीश्री शीतला मंदिर, साईं कॉलोनी, रोड नंबर-1 से की गई. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव अर्जुन प्रसाद यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी नगीना सिंह, युवा समाजसेवी सत्य प्रकाश, एसएन यादव, राजद नेता देव प्रकाश उपस्थित थे. मुख्य अतिथि अर्जुन प्रसाद यादव एवं नगीना सिंह ने अपने संबोधन में समिति के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ठंड के मौसम में जरूरतमंदों को गर्म कपड़े/ कंबल प्रदान करना सराहनीय कार्य है. वहीं अतिथिद्वय ने नगर निगम की आलोचना करते हुए कहा, कि नगर निगम ने प्रत्येक वार्ड में सिर्फ 60 कंबल, दिए जबकि आदित्यपुर विकास समिति यथासंभव जरूरतमंदों के बीच 500- 600 कंबल वितरित कर रही है. नेताद्वय ने नगर निगम को सभी मोर्चे पर विफल बताते हुए कहा, कि आने वाले दिनों में जनता हिसाब लेगी. वहीं पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि अब तक वार्ड 28, 29, 34 और 35 में 3000 से ज्यादा कंबल जरूरतमंदों को बांटे जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि समिति 5000 कंबल जरूरतमंदों के बीच बांटेगी. उन्होंने कहा कि इस वर्ष भीषण कड़ाके की ठंड में नगर निगम द्वारा पार्षदों के माध्यम से बांटा गया कंबल “ऊंट के मुंह में जीरा” के समान है. उन्होंने कहा कि समिति जन सहयोग से जरूरतमंदों तक यथासंभव कंबल पहुंचाने का प्रयास करेगी. उन्होंने कहा कि अब तक 100 क्विंटल अलाव की लकड़ी का वितरण समिति द्वारा किया जा चुका है और ठंड को ध्यान में रखते हुए एक- दो दिन में समिति द्वारा और 50 क्विंटल अलाव की लकड़ी का वितरण किया जाएगा.
कार्यक्रम को सफल बनाने में राज किशोर शर्मा, संजीव सिंह, मनोज कुमार, संजय शर्मा, आनंद कुमार, अखिलेश कुमार तिवारी, मनीष कुमार, सोनू कुमार, पुष्कर सिंह, विकास कुमार, संजय कुमार, सूरज कुमार, धर्मेंद्र प्रसाद, दिलीप अग्रवाल, मिथिलेश कुमार झा, राकेश कुमार आदि की सराहनीय भूमिका रही.