मनोहरपुर: मनोहरपुर- रांची मुख्य मार्ग पर मनोहरपुर थाना क्षेत्र के तिरला चौक के समीप बुधवार की शाम दो बाइक की सीधी टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में आंनदपुर के ठियाटांगर निवासी 19 वर्षीय अर्जुन गोप व रायकेरा निवासी 18 वर्षीय अभय तिग्गा शामिल है.
दोनो को स्थानीय लोगों की मदद से ईलाज के लिए मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, कि दोनों बाइक काफी रफ्तार में थी. वहीं घायल अभय ने बताया, कि वो अपने बाइक से उन्धन से रायकेरा की ओर जा रहा था. जबकि अर्जुन मनोहरपुर की ओर जा रहा था.
इसी दौरान दोनों की बाइक की आमने- सामने भिड़ंत हो गई. घटना से अभय के मुंह मे अंदरूनी चोट लग गई, जबकि अर्जुन के सर व पैर में गंभीर चोट लग गया. जहां दोनों का प्राथमिक ईलाज के बाद बेहतर ईलाज के लिए रेफर कर दिया गया.