केंद्र सरकार के खिलाफ देशभर के ट्रेड यूनियनो ने आगामी 23 और 24 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल का निर्णय लिया है. इसको लेकर देश भर के ट्रेड यूनियन एक मंच पर आकर हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति बनाने में जुट गए हैं. मंगलवार को जमशेदपुर में इंटक के नेता राकेश्वर पांडेय के नेतृत्व में 23 और 24 फरवरी के हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति बनाई. इस संबंध में मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय ने बताया कि केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के कारण देशभर के मजदूर त्राहिमाम कर रहे हैं. साजिश के तहत सरकारी उपक्रमों को बेचा जा रहा है. महंगाई गरीबी और बेरोजगारी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है. इसको लेकर आगामी 23 और 24 फरवरी को राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने को लेकर मजदूरों ने कमर कस लिया है, जिसे हर हाल में सफल बनाना है. वहीं मजदूर नेता अंबुज ठाकुर ने भी हड़ताल को सफल बनाने को लेकर शहर को चार जोन में बांटकर एक- एक मजदूर तक पहुंचने एवं हड़ताल को सफल बनाने की अपील की है.
Thursday, November 28
Trending
- chaibasa-awareness-programme चाईबासा: जगन्नाथपुर में बच्चों और महिलाओं के प्रति हिंसा के विरोध में महिलाओं द्वारा निकली गई जागरूकता रैली
- saraikela-awareness-programme सरायकेला: महिलाओं के विरुद्ध हो रहे हिंसा एवं लिंग भेदभाव को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
- adityapur-jankalyan-morcha-ultimatum आदित्यपुर: जनकल्याण मोर्चा का आदित्यापुर नगर निगम और रेलवे को अल्टीमेटम; दस दिनों के भीतर शुरू हो जलापूर्ति या किया जाएगा पीआईएल
- khuntpani-purunia-football खूंटपानी: पुरूनिया में चार दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता का हुआ समापन, जिप अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने विजेताओं को किया पुरस्कृत
- kharsawan-aap-leader-birsa-soy-resign खरसावां: आप को झटका; समर्थकों संग बिरसा सोय ने दिया सामूहिक इस्तीफा; बताई ये वजह
- saraikela-indian-red-cross-socity-ex-secretary-pass-away सरायकेला: रेड क्रॉस सोसाइटी के पूर्व जिला सचिव डीडी चटर्जी का लंबी बीमारी के बाद निधन, क्षेत्र में शोक की लहर
- gaya-big-incident गया: कचरे के ढेर में विस्फोट होने से दो भाई घायल; छानबीन में जुटी पुलिस
- adityapur-nagar-nigam-inspection आदित्यपुर: नगर निगम की टीम ने जलापूर्ति में आ रहे व्यवधान को लेकर किया निरीक्षण; सामने आई समस्या; कल निकल सकता है रास्ता