जमशेदपुर में कोरोना से सोमवार को 6 लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन सकते में है. सरकार और जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं. इधर मंगलवार को जिला प्रशासन ने एक बार फिर से शहर की सड़कों पर सख्ती दिखाई और बाजार में भीड़- भाड़ इलाकों में जांच अभियान चलाया. इस दौरान बेतरतीब गाड़ियों के हवा भी निकाले और जुर्माना भी वसूला.
वही बगैर मास्क के सड़कों पर निकले लोगों के खिलाफ भी सख्ती दिखाते हुए जुर्माना वसूला. एडीएम लॉ एंड ऑर्डर एनके लाल ने बताया कि शहर में लगातार संक्रमितों के मामले बढ़ रहे हैं. एमजीएम अस्पताल में तकनीकी खराबी आने के कारण जांच नहीं हो पा रही थी, और लोग इसे संक्रमण कम होने की भूल मान बैठे और लापरवाही बरतते हुए बाजारों में निकल पड़े. उन्होंने लोगों से ऐसी गलती ना करने की अपील की. उन्होंने बताया कि कोरोना का खतरा टला नहीं है, बल्कि और व्यापक रुख अख्तियार कर रहा है. वही सरकार के आदेशों को धत्ता बताकर मंगला हाट लगाने पहुंचे दुकानदारों को भी जिला प्रशासन द्वारा खदेड़ा गया और जुर्माना वसूला गया.