गया: बिहार के पूर्व मध्य रेलवे के गया जंक्शन पर रेलवे सुरक्षा बल एवं पटना से आई डीआरआई की टीम ने हावड़ा- इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस में छापेमारी कर सोने के 2 बिस्किट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. बरामद सोने की कीमत 74 लाख 16 हजार रुपये बताई जा रही है.
इस संबंध में गया आरपीएफ पोस्ट प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी, कि शिप्रा एक्सप्रेस ट्रेन में एक तस्कर द्वारा अवैध सोने की तस्करी की जा रही है. इसकी जानकारी पटना से आई 4 सदस्यीय डीआरआई की टीम द्वारा दी गई. साथ ही छापेमारी में सहयोग करने की मांग की गई. जिसके बाद डीआरआई की टीम एवं सुरक्षा बल के जवानों ने गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-1 पर खड़ी गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा- इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान उक्त ट्रेन के कोच संख्या S-6 के बर्थ नम्बर 49 पर यात्रा कर रहे एक व्यक्ति की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान उसके कमर से सोने का 2 बिस्किट बरामद किया गया. उन्होंने बताया, कि उक्त व्यक्ति बंगाल के दुर्गापुर से उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर तक की यात्रा कर रहा था. बरामद गोल्ड 1.5 किलोग्राम का है. जिसकी बाजार में कीमत 74 लाख 16 हजार रुपए बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि आवश्यक पूछताछ के बाद डीआरआई की टीम उक्त व्यक्ति को पटना लेकर लौट गई.
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट