गया: बिहार के गया जिले के मोहनपुर प्रखंड में मुखिया संघ के अध्यक्ष पद को लेकर एक विशेष बैठक की गई। जिसमें नवनिर्वाचित मुखिया गण एवं अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में स्थानीय विधायक ज्योति मांझी सहित कई समाजसेवी एवं गणमान्य लोग भी उपस्थित हुए। बैठक के दौरान मोहनपुर प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष पद पर कमलेश कुमार सिंह को निर्विरोध चुना गया। जबकि बबीता कुमारी को उपाध्यक्ष, जयनंदन कुमार को सचिव एवं गीता देवी को कोषाध्यक्ष सर्वसम्मति से चुना गया है। मौके पर समर्थकों ने निर्विरोध निर्वाचित प्रतिनिधियों को फूल-माला पहनाकर बधाई दी।
video
इस मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद मोहनपुर प्रखंड में कुल 18 मुखिया निर्वाचित हुए हैं। हम लोगों ने प्रयास किया था कि सभी की सहमति से मुखिया संघ के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुना जाए। लेकिन कुछ लोगों की इस पर सहमति नहीं बनी। जिसके बाद विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 13 नवनिर्वाचित मुखिया गणों की सहमति के बाद हमें अध्यक्ष व अन्य 3 लोगों को अलग-अलग पदों पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि क्षेत्र के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की जो भी समस्याएं हैं, उसे दूर करें। साथ ही आपसी सामंजस्य बनाकर सरकार की योजनाओं का लाभ आम ग्रामीणों तक पहुंचाया जाए, ताकि क्षेत्र का व्यापक विकास हो सके। गया जिला मुख्यालय से मोहनपुर प्रखंड काफी दूरी पर है। सुदूरवर्ती क्षेत्र होने के कारण क्षेत्र का व्यापक विकास नहीं हो सका। एक सहमति बनाकर क्षेत्र का विकास करना हमारी प्राथमिकता होगी।
कमलेश कुमार सिंह (अध्यक्ष- मुखिया संघ मोहनपुर- गया)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट