गया: बिहार के गया जंक्शन पर डीआरआई पटना की एक टीम ने 2 ट्रेनों में छापेमारी कर करीब 2 करोड़ रुपए से भी अधिक का सोना बरामद किया है। साथ ही 2 तस्कर को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में गया आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी अजय प्रकाश ने बताया कि आलोक कुमार गुटगुटिया वरिष्ठ सूचना अधिकारी डीआरआई पटना के 5 सदस्यी टीम गया पहुंची। जिसके बाद गया पोस्ट के आरपीएफ के जवानों एवं पटना से आई डीआरआई की टीम द्वारा गाड़ी संख्या 22912 हावड़ा-इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस में छापामारी की गई।
उक्त ट्रेन के कोच संख्या S7 बर्थ संख्या 38 पर यात्रा कर रहे यात्री रामेश्वर बिंद की तलाशी ली गई। जिसके पास से 3 किलोग्राम का सोना जोकि बिस्किट के रूप में था, बरामद किया गया। उक्त व्यक्ति उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर का रहने वाला है।
इसके अलावा गुप्त सूचना के आधार पर गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ी गाड़ी संख्या 12311 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस में छापामारी की गई। उक्त ट्रेन के कोच संख्या एस-8 के बर्थ संख्या 24 पर यात्रा कर रहे यात्री रामधनी प्रसाद की तलाशी ली गई। जो उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है। तलाशी के दौरान उसके पास से 3 किलोग्राम सोने का बिस्कुट बरामद किया गया।। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों तस्कर चचेरे भाई हैं, जो अलग-अलग ट्रेनों से सोने की तस्करी कर रहे थे।
डीआरआई टीम आवश्यक पूछताछ करने के बाद दोनों को पटना ले गई है। उन्होंने बताया कि दोनों व्यक्तियों के पास से कुल 6 किलोग्राम सोना बरामद किया गया है। जिसकी बाजार में अनुमानित मूल्य 2 करोड़ 88 लाख 36 हजार रुपये है।
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट
1 Comment
My bag got lost on Gaya railway station platform no.1 on 7 January 2022 between 1:30 to 2 am Train no 22912 Shipra express coach no S9 seat no 8 and no one helped we talked to police, t.c and others but they didn’t take any action and we filed FIR on Sagar station