आदित्यपुर: सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर नगर निगम वार्ड 10 के पार्षद महेंद्र सरदार का लंबी बीमारी के बाद आज सीएमसी वेल्लोर में देहांत हो गया है. बताया जा रहा है, कि महेंद्र सरदार काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. इससे पूर्व जमशेदपुर के मर्सी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. ठीक नहीं होने के बाद परिवार वाले उन्हें सीएमसी वेल्लोर लेकर गए थे. जहां इलाज के क्रम में आज दिन के 10:00 बजे उनकी मौत हो गई. स्वर्गीय सरदार अपने पीछे पत्नी सहित तीन पुत्री और एक पुत्र छोड़ गए हैं. तीनों पुत्रियों की शादी हो चुकी है. सीएमसी वेल्लोर में उनके साथ उनकी पत्नी और पुत्र मौजूद थे. बताया जा रहा है, कि पार्षद के पार्थिव शरीर को लेकर पत्नी और पुत्र बिल्हौर से निकल चुके हैं. कल दोपहर तक उनके यहां पहुंचने की संभावना है. उसके बाद ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इस घटना के बाद आदित्यपुर नगर निगम में शोक की लहर दौड़ पड़ी है. डिप्टी मेयर सहित सभी पार्षदों ने स्वर्गीय महेंद्र सरदार की मौत पर गहरी संवेदना प्रकट की है.


