आदित्यपुर: आदित्यपुर की सामाजिक और सांस्कृतिक संस्था न्यू डिस्को क्लब की ओर से एकदिवसीय बॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, दस हजार रुपए के ईनामी राशि के लिए इस प्रतियोगिता में कुल दस टीमें हिस्सा ले रही हैं.
देखें video-
प्रतियोगिता का उद्घाटन आरआईटी थाना प्रभारी मोहम्मद तंजील, आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह और स्थानीय पार्षद मालती देवी ने संयुक्त रूप से किया. इससे पूर्व सभी अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय किया. पहला मुकाबला अमोजोन और जी टाउन क्लब के बीच खेला गया. इससे पूर्व उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए आर आईटी थाना प्रभारी मोहम्मद तंजील ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए खेल को जीवन का अहम हिस्सा बताया और कहा आज की युवा पीढ़ी भटकाव की ओर इसलिए जा रही है क्योंकि वे खेलों से दूर होते जा रहे हैं. उन्होंने बताया, कि खेल से ना केवल शारीरिक और मानसिक बल्कि बौद्धिक विकास भी होता है. उन्होंने आयोजकों से हर महीने ऐसे प्रतियोगिताओं का आयोजन करने की अपील की. उन्होंने कहा ना केवल वॉलीबॉल बल्कि हर तरह के खेलों से मनोरंजन के साथ- साथ शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास हो सकता है, और समाज से बुराइयां दूर हो सकती है. वहीं आदित्यपुर नगर निगम के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया.
एमडी तंज़ील थाना प्रभारी (आरआईटी)
उन्होंने अयोजकों के प्रयासों की सराहना की, और कहा ऐसे आयोजनों से स्थानीय प्रतिभाओं को निखरने का मौका मिलता है, और युवा पीढ़ी भटकाव से दूर होती है.