गया: बिहार के भ्रष्ट अधिकारियों के ठिकानों पर लगातार प्रशासनिक डंडा चलने का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को आय से अधिक सम्पति अर्जित करने के मामले में छपरा के जेल सुपरिटेंडेंट रामाधार सिंह के गया स्थित आवास पर एसवीयू की टीम ने दबिश दी है. हालांकि समाचार प्रकाशित किये जाने तक छापेमारी जारी है. उनका घर गया जिले के मानपुर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिद्धार्थपुरी कॉलोनी में है, जो एक बहुमंजिला इमारत में एक फ्लैट के मालिक हैं. रामाधार सिंह का घर खासकर जिस फ्लैट में रहते हैं वह बन्द है. छापेमारी करने आई टीम घर के बाहर और अंदर इंतजार कर रही है. जेल सुपरिटेंडेंट रामाधार सिंह वर्तमान में बिहार के छपरा जेल के सुपरिटेंडेंट हैं. उनका पैतृक गांव गया जिला के खिजरसराय प्रखंड के इस्लामपुर चोरा बिगहा है. विजिलेंस से मिली जानकारी के मुताबिक वहां भी छापेमारी चल रही है. गया स्थित मकान पर रामाधार सिंह की पत्नी को बुलाया गया है. वह घर की पहली मंजिल पर विजिलेंस के साथ बैठी हुई है. वह भी मजिस्ट्रेट का इंतजार कर रही हैं. इस संबंध मे विजिलेंस डीएसपी अरुण पासवान ने बताया कि पटना, छपरा और गया में छापेमारी चल रही है. उन्होंने यह भी बताया, कि मजिस्ट्रेट प्रखंड कृषि अधिकारी नवीन कुमार को नियुक्त किया गया है. वे आने ही वाले हैं. फिलहाल रामाधार सिंह अपने ही मकान के जिस फ्लैट में रहते हैं, वह बंद पड़ा है. मजिस्ट्रेट के आने का इंतजार किया जा रहा है. उन्होंने बताया गया कि मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में ही बंद कमरों को तोड़ा जाएगा और उसके बाद छानबीन की जाएगी.
Video
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट