दुमका: भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास आज दुमका जिला के शिकारीपाड़ा स्थित मलूटी मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना कर चौपाल कार्यक्रम में शिरकत की.
Video
चौपाल कार्यक्रम के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने हेमन्त सरकार पर जमकर निशाना साधा. रघुवर दास ने कहा कि सोरेन परिवार ने आदिवासी समाज को बरगलाकर वोट लेकर सरकार में तो आ गई लेकिन चुनाव से पहले के किए गए वायदे मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन भूल गए. आज झारखंड की दुर्दशा दयनीय होती जा रही है. झारखंड की जल-जंगल- जमीन पर राजनीति करने वाले हेमन्त सोरेन पहाड़ो को तोड़ रही है बालू बेच दिया है. वहीं जंगलों की बेतहाशा कटाई की जा रही है.
Video
सभा को सम्बोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अबुआ का बबुआ कहलाने वाले हेमन्त सोरेन के कार्यकाल के दो साल पूरा हो चले हैं, लेकिन सरकार न ही गरीबों को रोजगार दे पा रही है और न नौकरी, जिससे नौजवानो का भविष्य खतरे की ओर जा रहा है. साथ ही शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में हेमन्त सरकार ने सभी क्रशरों को बंद कर दिया है, जिससे लाखों लोगों का पेट पलता था, रघुवर दास ने मुख्यमंत्री के छोटे भाई दुमका विधायक बसंत सोरेन पर निशाना साधते हुए कहा, कि शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में बसंत सोरेन का क्रसर चल रहा है जो अवैध है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि लोकतंत्र में जनता ही मालिक होता है और सोरेन सरकार ने जो वायदे किए थे दो हजार का चूल्हा खर्चा देंगे, तीन लाख का मकान देंगे और पढ़े लिखे नवजवानों को नोकरी देंगे, लेकिन इन दो साल में एक भी वायदा हेमन्त सरकार ने पूरा नहीं किया ये सरकार वंशवाद की सरकार है, हेमन्त सोरेन जी आदिवासियों के दुःख दर्द को क्या जानेंगे जो सोने के चम्मच में खाते हुए बड़े हुए हैं.