रोहतास जिला मुख्यालय में नशेड़ी की हरकतों से घरवाले इतने परेशान हो गए कि उसे घर में ही जंजीरों से जकड़ दिया, जिससे वह नशा ना कर सके और घर में शांति रहे. नशेड़ी युवक से मां एवं पत्नी इतनी परेशान हो गई कि उन्हें मजबूरन यह कृत्य करना पड़ा. अब वह चाहती है कि उनका बेटा सुधर जाए, इसे पुलिस- प्रशासन नशा मुक्ति केंद्र ले जाए.मामला सासाराम के कबीरगंज का है. कबीरगंज के रहने वाले स्वर्गीय भगवान सिंह का पुत्र कृष्ण कुमार नशे की हालत में अक्सर घर में मारपीट एवं तोड़- फोड़ किया करता था. जिससे उसकी मां चंद्रमुनी कुंवर तथा पत्नी सोनी देवी परेशान हैं. मां चंद्रमुनी कुंवर बताती हैं, कि उनका बेटा गत एक साल से नशे का सेवन कर रहा है, शराब, भांग, गांजा, सब पिता है, हेरोइन भी पिता है. पैसे के लिए घर में गाली- गलौज मारपीट करता है. सामान तोड़ता है, दो दिन पूर्व वो अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था, तो सबने मजबूरन उसे जंजीर में बांध दिया है. पत्नी सरोज कहती है, कि 5 माह पहले शादी हुई है. ये सब नशा करते है. नशा में मारपीट करते हैं मंगलसूत्र भी तोड़ दिया है. मजबूरी में यह कदम परिवार वालों ने उठाया है. मां और पत्नी दोनों चाहते हैं कि वो सुधर जाए ताकि वो शांति से जी सके.
इधर लोगों ने युवक पर नशे के लिए चोरी एवं छीनैती का आरोप भी लोग लगाते हैं. जिसकी शिकायत को ले लोग अक्सर घर पर पहुंच जाते थे. यद्यपि युवक खुद मानता है, कि वो नशा करता है लेकिन चोरी-छीनैती के आरोप से इंकार करता है.
क्या कहती है युवक की मां
युवक कृष्ण कुमार की मां चंद्रमुनी कुंवर ने कहा कि उसके पुत्र को नशे की लत होने से आए दिन लोगों का उलहना सुनना पड़ रहा है. वहीं चंद्रमुनि कुंवर ने आरोप लगाया कि बेटे की हरकत को लेकर सासाराम पुलिस से गुहार भी लगाई, लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. आखिरकार खुद ही अपने पुत्र को जंजीर में बांधना पड़ा.