गया: बिहार के पटना मुख्यालय में पदस्थापित डीएसपी के गया स्थित आवास पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने छापेमारी की है. आर्थिक अपराध इकाई की टीम पटना से आई है जो गया शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नूतन नगर मोहल्ला स्थित उक्त डीएसपी के आवास पर छापामारी कर रही है. नूतन नगर मोहल्ला निवासी अनूप कुमार लाल वर्तमान समय में राज्य पुलिस मुख्यालय पटना में डीएसपी के रूप में पदस्थापित है. इस दौरान कई चीजों की बरामदगी की गई है.
हालांकि आर्थिक अपराध इकाई के सदस्य कुछ भी बताने से इंकार कर रहे है. वही आर्थिक अपराध इकाई पटना के इन्स्पेक्टर विनोद कुमार ने आफ द रिकार्ड बताया कि बालू के अवैध उत्खनन के मामले में औरंगाबाद के तत्कालीन एसडीपीओ अनूप कुमार लाल को सस्पेंड किया गया था. इसके बाद केस दर्ज कर इनके खिलाफ छापेमारी की जा रही है. इस दौरान उनके गया के नूतन नगर मोहल्ला स्थित आवास सहित पटना के भूतनाथ रोड स्थित आवास एवं झारखंड रांची के फ़्लैट में छापेमारी की गई है. घंटों चली छापेमारी में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज हाथ लगे हैं. नूतन नगर मोहल्ला में अनूप कुमार लाल का घर है. राज्य पुलिस मुख्यालय पटना में डीएसपी के पद पर वर्तमान में पदस्थापित हैं. अनूप कुमार लाल के विरुद्ध औरंगाबाद में एसडीपीओ रहने के दौरान अवैध बालू खनन से संबंधित मामला दर्ज किया गया था. डीएसपी अनूप कुमार लाल के बिहार और झारखंड दोनों राज्यों के कुल 8 ठिकानों पर छापामारी की गई. अनूप कुमार लाल के पिता बिहार पुलिस महकमे में एसआई के के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं.
video
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट