गया: गया जिला में अंतिम चरण के पंचायत चुनाव के तहत आज नक्सल प्रभावित बाराचट्टी और मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र में मतदान हो रहा है। सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतारें लगी है। अति नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। यहां मतदान केंद्रों पर अर्ध सैनिक बलों को भी तैनात किया गया है। चुनाव के दौरान नक्सलियों के हमले की आशंका को लेकर अर्द्धसैनिक बल के जवानों के द्वारा पेट्रोलिंग भी की जा रही है। माओवादी प्रभाव को देखते हुए इन दोनों प्रखंडों में शाम 4:00 बजे तक ही मतदान कार्य होना है। सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण किया जा रहा है।
मतदान के प्रति एक ओर वोटरों में जबरदस्त उत्साह देखी जा रही है, वहीं दूसरी ओर कोविड गाइडलाइन का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन किया जा रहा है। वोटरों के साथ-साथ मतदान कर्मियों के द्वारा भी कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया जा रहा है। न तो किसी ने मास्क पहन रखी है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जा रहा है।
video
वही मोहनपुर प्रखंड के टाली गांव स्थित बूथ पर मतदान करने आए मतदाता विजय पासवान ने कहा कि इस बार बूथ पर अच्छी व्यवस्था की गई है। नक्सल क्षेत्र होने के बावजूद कहीं कोई समस्या नहीं है। सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए हैं। क्षेत्र का विकास करने वाले व ग्रामीणों की समस्या को दूर करने वाले लोगों को भी हम लोग नेता चुनेंगे।
विजय पासवान (मतदाता)
वही मोहनपुर प्रखंड के राजवर प्राथमिक विद्यालय पर रहे पीठासीन पदाधिकारी सुभय कुमार ने कहा कि सुचारु रुप से मतदान की की प्रक्रिया जारी है। कहीं कोई समस्या नहीं है। चेहरे पर मास्क नहीं रहने के सवाल पर उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा इसे लेकर कोई भी चीज मुहैया नहीं कराई गई है, ना मास्क दिया गया है और ना ही सैनिटाइजर की व्यवस्था है। हम अपना काम पूरी निष्ठा से कर रहे हैं।
सुभय कुमार (पीठासीन पदाधिकारी- राजवर मतदान केंद्र- मोहनपुर प्रखंड, गया)
वहीं क्षेत्र का भ्रमण कर रहे वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने कहा कि कहीं से भी किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना नहीं है। नक्सल क्षेत्र होने के कारण सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। किसी के द्वारा कहीं उपद्रव किया जाता है तो उससे निपटने के लिए पुलिस बल तैनात है।
आदित्य कुमार (एसएसपी- गया)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट