पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत चक्रधरपुर प्रखंड के जामिद पंचायत में “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत संचालित शिविर में जिला दंडाधिकारी सह जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने शिरकत की.
इस शिविर में विभिन्न विभागों के तत्वाधान में संचालित स्टॉल के माध्यम से प्राप्त आवेदन के आलोक में ऑन द स्पॉट श्रीमती वर्षा महतो को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, पांगेला बोदरा एवं नंदनी महतो को मुख्यमंत्री सुकन्या योजना और श्रीमती सुबो देवी का इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन योजना का लाभ दिया गया. कार्यक्रम के तहत संचालित सभी जन कल्याणकारी योजना यथा फूलो- झानो योजना, वृद्धा/विधवा/दिव्यांग पेंशन योजना, सर्वभौमिक पेंशन योजना, पशुधन योजना, ग्रीन राशन कार्ड, मनरेगा के तहत नया जॉब कार्ड, नीलांबर- पीताम्बर जल समृद्धि योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना से संबंधित विभागों के द्वारा स्टाल के माध्यम से उपस्थित आम जनों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी से अवगत करवाया गया तथा अहर्ताधारी लाभुकों से आवेदन प्राप्त कर तत्काल निष्पादित होने वाले मामलों का समाधान किया गया.
कार्यक्रम के दौरान आमजनों को संबोधित करते हुए जिला उपायुक्त ने कहा कि आप सबों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से आच्छादित करने के सार्थक प्रयास तहत आपके अपने पंचायत में “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उपायुक्त द्वारा उपस्थित जनमानस से अपील किया गया, कि संचालित कार्यक्रम के दौरान आप सभी अपनी आहर्ता अनुरुप योजनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए योजना का लाभ लें. उन्होंने कहा, कि शिविर में यदि किसी भी अधिकारी या कर्मी के द्वारा आपको योजना आधारित संपूर्ण जानकारी नहीं दी जा रही है, तो इस संबंध में अपने प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचलाधिकारी/कार्यपालक दंडाधिकारी या इस काउंटर पर हम तक पहुंचाई जाए. उन्होंने कहा, कि उक्त कार्यक्रम का मूल भाव है, कि सरकार सक्रियता के साथ आपके क्षेत्र में आकर आपको संचालित योजना का लाभ उपलब्ध करा रही है. कार्यक्रम के उपरांत उपायुक्त द्वारा बताया गया, कि शिविर में स्टॉल विजिट के क्रम में सर्वप्रथम वैसे विभागों को कारण पृच्छा किया गया है, जो यहां उपस्थित नहीं हुए हैं, या किसी कारणवश मौजूद कर्मी द्वारा बेहतर कार्य संपादन नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इसके साथ ही शिविर में उपस्थित जनसमूह को लाभकारी योजनाओं से अवगत करवाते हुए इसका लाभ लेने हेतु प्रेरित किया गया है. उपायुक्त ने बताया कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी पहल के तहत जिले के सभी पंचायतों में उक्त कार्यक्रम का आयोजन करते हुए लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है.