सरायकेला: कड़ाके की ठंड से निपटने को लेकर सरायकेला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. अब चौक- चैराहो में लोगो को शीतलहर का सामना नही करना पड़ेगा. इसके लिए जिला प्रशसान की ओर से अलाव की व्यवस्था की जाएगी. चौक- चारोहे पर प्रतिदिन सुबह- शाम अलाव जलेगी. इसके लिए आपदा विभाग से जिले को 3 लाख का अआवंटन मिला है. सरायकेला- खरसावां जिले में चक्रवातीय प्रभाव के कारण पिछले पांच दिनों से शीत लहर का प्रकोप शुरू हो चुका है. चौक- चैराहों पर जगह- जगह लोग टायर, लकड़ी एवं गत्ता जलाकर ठंड से राहत पाने का प्रयास करते देखे गए. मौसम के बदलते मिजाज एवं दिन में चलने वाली सर्द भरी हवाओं ने जनमानस को ठिठुरने के लिए मजबूर कर दिया है. इधर बढ़ते ठंड को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने जिले में अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है. इसके लिए सरायकेला जिला को 3 लाख रुपये का आवंटन भी दिया गया है. जिले के आपदा प्रबंधन विभाग को राज्य सरकार की ओर से शीतलहर और ठंड से बचाव को लेकर नगर व तहसील क्षेत्र के चौक चोराहो में अलाव के लिए 3 लाख रुपए का आवंटन प्राप्त हुआ है. जानकारी हो नवंबर बीतने के बाद दिसंबर माह का पहला सप्ताह है, लेकिन जिला मुख्यालय से लेकर अनुमंडल, प्रखंड और नगर पंचायतों में कहीं भी अलाव की व्यवस्था प्रशासनिक स्तर पर नहीं की गई है. बताया गया जिले के आपदा प्रबंधन विभाग ने सरकार की ओर से प्राप्त आवंटन को आबादी के अनुपात में सभी अंचलों को राशि उप आवंटित कर दिया है. प्रत्येक अंचलों में औसतन लगभग 15 से 20 हजार रुपए उप आवंटित किया गया है. यह राशि पिछले वर्ष की तुलना में लगभग बराबर है.
Monday, November 25
Trending
- kuchai-mla-welcome कुचाई: विधायक दशरथ गागराई के खरसावां से तीसरी बार जीत पर झामुमो कार्यकर्ताओं ने कुचाई में निकाली विजय जुलूस
- adityapur-police-investigation आदित्यपुर: दस दिन बाद भी विनय सिंह पर जानलेवा हमले के आरोपी टाटा स्टील कर्मी अनूप प्रसाद उर्फ पिंटू पुलिस की गिरफ्त से दूर; दहशत में विनय सिंह का परिवार; बोले थानेदार जल्द गिरफ्त में होंगे दोषी; जांच जारी
- bjp-senior-leader-reaction सरायकेला: बीजेपी के प्रदर्शन पर बिफरे भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक षाड़ंगी, जगन्नाथपुर प्रभारी शैलेंद्र सिंह के फेसबुक पोस्ट पर इस तरह से जताई वेदना
- adityapur-ex-counselors-congratulations गम्हरिया: पूर्व पार्षदों ने दी चंपाई सोरेन को सातवीं बार विधायक चुने जाने पर बधाई
- adityapur-nsmch-new-service आदित्यपुर: नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत बीमित मरीजों का ईलाज शुरू
- rajnagar-minor-missing राजनगर: हेंसल से 15 वर्षीय नाबालिग युवती दस दिनों से लापता; नही मिली कोई खोज- खबर; थाना में मामला दर्ज
- kharsawan-mla-met-cm-hemant-soren खरसावां: नवनिर्वाचित विधायक दशरथ गागराई ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात, दी प्रचंड जीत की बधाई
- rajnagar-morning-accident राजनगर: चालक को लगी झपकी हाइवा गिरा पुल के नीचे; क्या हुआ चालक का पढ़ें पूरी रिपोर्ट