गया: मंगोलिया संसद के अध्यक्ष साहित्य 23 सदस्यों का शिष्टमंडल 2 दिसंबर को बिहार के गया जिले के भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया पहुंचेगा. इसे लेकर आवश्यक प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. इस शिष्टमंडल को मंगोलिया के संसद के अध्यक्ष नेतृत्व कर रहे हैं. इनके साथ मंगोलिया के मंत्रीगण, सांसद, मंगोलिया-इंडिया पार्लियामेंट्री ग्रुप के चेयर पर्सन तथा डिप्टी चेयर पर्सन, मंगोलिया संसद के सचिवालय के ऑफिशियल्स, सुरक्षा एवं सर्विस ऑफिशियल्स, भारत में मंगोलिया के राजदूत सहित अन्य सदस्यों का आगमन हो रहा है.
मंगोलिया के संसद के अध्यक्ष के सम्मान में बिहार विधान सभा के उपाध्यक्ष द्वारा 2 दिसंबर को डिनर का आयोजन किया जाएगा.
उक्त शिष्टमंडल के आगमन को लेकर गया के जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह के द्वारा विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक की गई. बैठक में मंगोलिया संसद के माननीय अध्यक्ष सहित शिष्टमंडल के आवासन, परिवहन, मूलभूत सुविधा, खानपान, दूरभाष सुविधा, गाइड की व्यवस्था, प्रोटोकॉल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, गया एवं बोधगया में आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था, पायलट, एस्कॉर्ट इत्यादि उपलब्ध कराने संबंधी विचार विमर्श किया गया. साथ ही आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए.
जिला पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि शिष्टमंडल के आगमन को लेकर बोधगया के कार्यपालक पदाधिकारी को निदेश दिया गया है कि वे बोधगया में साफ- सफाई, प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त रखें.
मंगोलिया का शिष्टमंडल विशेष विमान से 2 दिसंबर को लगभग 3:30 बजे गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेगा. जिसके बाद दल में शामिल सदस्य बोधगया स्थित ढुङ्गेस्वरी गुफा में दर्शन के लिए जाएंगे और देर संध्या होटल लौटेंगे. जहां बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष द्वारा उनके सम्मान में रात्रिभोज दिया जाएगा. इसके बाद 3 दिसंबर को अहले सुबह शिष्टमंडल में शामिल लोग विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर का दर्शन करेंगे. इसके बाद बोधगया स्थित मंगोलिया मोनेस्ट्री सहित अन्य बौद्ध स्थलों का भ्रमण करेंगे. इसके बाद देर संध्या सभी लोग विशेष विमान से वापस दिल्ली लौट जाएंगे.
इस बैठक में नगर आयुक्त सावन कुमार, महाबोधि मंदिर प्रबंधकारिणी समिति के सचिव एन. दोरजे, उप-विकास आयुक्त संतोष कुमार, नजारत उप-समाहर्ता, विशेष कार्य पदाधिकारी, गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा निदेशक दिलीप डे सहित कई पदाधिकारीगण उपस्थित थे.