सरायकेला SARAIKELA उपायुक्त अरवा राजकमल ने गूगल मीट के माध्यम से जिले में चल रहे “आपके अधिकार-आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के क्रियान्वयन व शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण को लेकर लेकर चल रहे कार्यों, जिला, प्रखंड, पंचायत स्तर पर मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की वस्तुस्थिति की समीक्षा बैठक की. बैठक में उपयुक्त ने कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए और भी सतर्क रहने का निर्देश दिया. साथ ही जिला, प्रखंड, पंचायत स्तर पर कोविड इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर किये गए कार्यों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी को ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की मीटिंग कर उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों व सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कार्यक्रम में आने वाले समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन करने के साथ शेष बच रहे आवेदनों का निष्पादन तय समय के भीतर करना सुनिश्चित करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ते हुए उनकी समस्याओं का निष्पादन किया जा सके. वहीं उपायुक्त ने कोविड टीकाकरण का प्रखंडवार समीक्षा करते हुए टीकाकरण अभियान में गति लाने एवं अंतर्राजीय सीमा से आने वाले लोगों का कोविड टेस्टिंग कराना और आइसोलेट करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, ताकि संक्रमण फैलने का खतरा न रहे. साथ ही उन्होंने कोविड टीकाकरण व इसके ऑनलाइन इंट्री की दिशा में चर्चा करते हुए कहा, कि शेष बचे डेटा एंट्री को जल्द से जल्द पूर्ण करें. समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने 15 दिसंबर को चाईबासा में आयोजित प्रमंडल स्तरीय “आपके अधिकार- आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम को लेकर किए जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा- निर्देश दिया. वहीं उपायुक्त ने पेंशन एवं राशन से संबंधित प्राप्त आवेदन एवं अबतक किए गए निष्पादन का क्रमवार समीक्षा किया. इस दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा, कि पेंशन एवं राशन से संबंधित मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन हो यह सुनिश्चित करें. उपायुक्त ने कहा सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का सीधा लाभ लाभुकों को मिले कार्यक्रम का यही मुख्य उद्देश्य है.
उपायुक्त ने निर्वाचन विभाग द्वारा लगाए जा रहे मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक करने की बात कही. उपायुक्त ने कहा, कि उक्त शिविर में फॉर्म 6, 7 और 8 के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए नए मतदाताओं को जोड़ने, मृत मतदाताओं के नाम हटाने या किसी प्रकार के सुधार की आवश्यकता की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दें. बैठक में उपायुक्त अरवा राजकमल जिला स्तर पर संक्रमण के रोकथाम को लेकर किए जाने वाले प्रबंधों और अभी तक पूर्ण किए जा चुके कार्यों से अवगत हुए. साथ ही उपायुक्त द्वारा बैठक के दौरान नए, पुराने सदर अस्पताल में आईसीयू, ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता, पीडियाट्रिक आइसीयू व पीएसए प्लांट निर्माण कार्यों के अलावा ऑक्सीजन सप्लाई, ऑक्सीजन सिलिंडर, बिजली व्यवस्था और उसकी उपलब्धता से अवगत हुए. आगे उन्होंने जिला, प्रखंड, पंचायत स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिया, कि कोरोना संक्रमण की गति भले ही कम हो गई है, लेकिन नए संक्रमण के वेरियंट से जो भी कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर नियम बनाए गए है. उसका कड़ाई से पालन अपने- अपने क्षेत्र में करवाएं, ताकि आने वाले त्याहारों में संक्रमण का प्रसार दुबारा न हो. उपायुक्त द्वारा ई- श्रम कार्ड के निबंधन की स्थिति को लेकर संबंधित अधिकारियों को और भी बेहतर करने का निर्देश दिया, ताकि जिले के सभी असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को उनकी सुविधा हेतु ई- श्रम पोर्टल से जोड़ा जा सके.