गया: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव अब अंतिम पड़ाव की ओर है। लेकिन अंतिम चरण के तहत होने वाले चुनाव में भी प्रत्याशियों के हौसले बुलंद है। प्रत्याशी दिन-रात एक कर जनसंपर्क कर रहे हैं। आगामी 29 नवंबर को गया जिला में नौवें चरण का मतदान होना है। गया जिला के परैया, नगर प्रखंड चंदौती एवं मानपुर प्रखंड में चुनाव होना है। इसे लेकर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आज प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। सड़क से लेकर गांव की पगडंडियों तक चल कर प्रत्याशियों ने अपने समर्थन में जनता से वोट मांगा। इस दौरान उनके समर्थक जिंदाबाद के नारे बुलंद करते नजर आए।
video
गया जिले के परैया प्रखंड के क्षेत्र संख्या 23 से जिला परिषद उम्मीदवार सरिता कुमारी ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूरी ताकत झोंक दी। उनके समर्थक भी ग्रामीणों से वोट मांगते नजर आए। इस दौरान सरिता कुमारी ने कहा कि जनता को ही यह तय करना है कि वह किसे अपना जनप्रतिनिधि चुनेंगे? इसलिए हम जनता के बीच जा रहे हैं। हमारा क्षेत्र सुदूरवर्ती होने के कारण कई समस्याओं से जूझ रहा है। इस क्षेत्र की मुख्य समस्या नली-गली एवं शिक्षा की है। अगर जनता हमें मौका देती है तो उक्त समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेंगे। आज तक जो भी जनप्रतिनिधि हुए उन्होंने जनता के हित में कोई बड़ा काम नहीं किया। सरकार की योजनाओं का लाभ भी जनता को ना के बराबर मिला है। हमारा प्रयास होगा कि क्षेत्र में व्यापक विकास करें और सरकार द्वारा जनहित में जारी योजनाओं का लाभ जनता को दिलाएं।
video
सरिता कुमारी (प्रत्याशी)
वही नगर प्रखंड चंदौती के खिरियावां पंचायत से मुखिया पद का चुनाव लड़ रहे राजेश सिंह ने बताया कि क्षेत्र में कई समस्याएं है। नली-गली, सड़क आवास सहित कई तरह की समस्याएं प्रचार के दौरान ग्रामीणों ने बताया है। आज तक जो भी जनप्रतिनिधि हुए उन्होंने उक्त समस्याओं को दूर करने का कोई कार्य नहीं किया। यही वजह है कि जनता के आह्वान पर हम मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। कई प्रत्याशी ऐसे हैं जो बड़ी-बड़ी गाड़ियों के काफिले के साथ जनता के बीच जा रहे हैं। लेकिन हम सड़क से लेकर गांव की पगडंडियों तक पैदल ही चुनाव प्रचार कर रहे हैं। क्योंकि जनता के बीच जाने के लिए बड़ी-बड़ी गाड़ियां नहीं बल्कि पैदल ही जाना पड़ता है। जनता के बीच हम जनता की तरह जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़क और आवास की सबसे बड़ी समस्या है। अगर हमें मौका मिलता है तो प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीणों को आवास दिलाने का कार्य करेंगे।
video
राजेश सिंह (मुखिया प्रत्याशी)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट