रोहतास; आय से अधिक संपत्ति मामले में रोहतास जिला भू- अर्जन पदाधिकारी सह सासाराम नगर आयुक्त राजेश कुमार गुप्ता के सरकारी आवास से निगरानी की टीम ने छापेमारी कर 5 लाख 50 हजार नगद के साथ 11 लाख की ज्वेलरी सहित कई जमीन के दस्तावेज बरामद किए हैं. बता दें कि निगरानी टीम रोहतास जिला भू- अर्जन पदाधिकारी के सरकारी आवास पर शनिवार की अहले सुबह से ही छापामारी अभियान में जुटी थी.
तकरीबन 9 घंटे लगातार छापामारी के साथ पूछताछ अभियान चलाया गया. इस दौरान राजेश कुमार गुप्ता के सरकारी आवास से कई महत्वपूर्ण जमीन के दस्तावेज बरामद किए गए.
video
निगरानी टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि जिला भू अर्जन पदाधिकारी के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले की शिकायत मिली थी जिसकी जांच चल रही थी. जांच में सही पाया गया और प्राथमिकी दर्ज करके इनके सभी ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू कर दी गई. अधिकारियों ने बताया कि जांच एवं छापामारी के दौरान साढ़े पांच लाख नगद राशि व 11 लाख की ज्वेलरी के साथ साथ पटना, रांची, फारबिसगंज सहित कई जगहों का जमीन के कागजात तथा एलआईसी व सहारा में इन्वेस्टमेंट के भी कई कागजात मिले हैं. उन्होंने बताया, कि सभी कागजातों की जांच की जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी. निगरानी टीम में डीएसपी सुरेंद्र कुमार महुआर, डीएसपी मोहम्मद खुर्शीद आलम के अलावा इंस्पेक्टर संजीव कुमार, जहांगीर आलम, मुरारी प्रसाद तथा एसआई गणेश कुमार, अलख निरंजन पाल मौजूद थें.
सासाराम पटना व फारबिसगंज मे भी हुई छापेमारी
बता दें कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में रोहतास जिला भूअर्जन पदाधिकारी राज कुमार गुप्ता के सासाराम स्थित सरकारी आवास के साथ पटना स्थित आवास एवं अररिया जिला के फारबिसगंज स्थित आवास पर एक साथ छापेमारी की गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पटना के आवास से भी लाखों रुपए कैश एवं सोना के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण जमीनों के कागजात भी बरामद किए गए हैं.
निगरानी टीम की छापेमारी से भ्रष्ट अधिकारियों में खलबली
वैसे बिहार में इन दिनों भ्रष्ट अफसरों पर निगरानी विभाग की नजरें गड़ी हुई है. कई अधिकारी निगरानी विभाग की रडार पर बताए जाते हैं. 2 दिन पूर्व बिहार के खान व भूतत्व मंत्री जगत राम के आप्त सचिव मृत्युंजय कुमार एवं इनके करीबियों के ठिकानों पर छापामारी की गई थी. जहां से करोड़ों की बेनामी संपत्ति बरामद हुई थी. उसके बाद शनिवार की सुबह सासाराम में पदस्थापित रोहतास जिला भू- अर्जन पदाधिकारी सह सासाराम नगर निगम के आयुक्त राजेश कुमार गुप्ता के कई ठिकाने खंगाल डाले गए. जहां से लाखों रुपये कैश के साथ सोने के जेवरात एवं कई जमीनों के दस्तावेज भी निगरानी टीम को हाथ लगी है. वही निगरानी विभाग की विशेष शाखा और आर्थिक अपराध इकाई जैसी सरकार की जांच एजेंसियों की कार्रवाई से भ्रष्ट अधिकारियों के बीच खलबली मची हुई है.
भू माफियाओं में भी मची खलबली
इधर रोहतास जिला भू अर्जन पदाधिकारी सह सासाराम नगर निगम आयुक्त राजेश कुमार गुप्ता के सरकारी आवास पर निगरानी टीम की छापेमारी के बाद रोहतास जिला मुख्यालय सहित जिले के कई भू माफियाओं के बीच खलबली मची हुई है. क्योंकि रोहतास जिला मुख्यालय में भी भू- माफियाओं ने अधिकारियों से मिलीभगत करके सरकार की अरबों रुपए की संपत्ति हड़प चुके हैं. शहर के कई सरकारी जमीन के कागजात भी कार्यालय में मौजूद नही है. भू- अर्जन पदाधिकारी पर हुई कार्रवाई के बाद भू- माफियाओं में खलबली देखी जा सकती है.
video