गया: चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता का अनुपालन नहीं करने वाले पर जिला प्रशासन सख्ती से पेश आ रहा है।
इसी क्रम में सेक्टर दंडाधिकारी विंध्याचल कुमार सिन्हा द्वारा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में जिले के चांकद थाना में रसलपुर क्षेत्र संख्या 8 से पंचायत समिति पद की उम्मीदवार सुचिता रंजनी के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। सुचिता रंजनी फिलवक्त नगर प्रखंड चंदौती की प्रखंड प्रमुख है।
सेक्टर दंडाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान पाया कि सुचिता रंजनी का चुनाव चिन्ह लगा हुआ बैनर पेड़ पर टंगा है। उक्त बैनर सार्वजनिक स्थल पर दो पेड़ पर लगा हुआ था। जो आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन के दायरे में आता है। जिसके बाद चाकंद थाना में सुचिता रंजनी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया गया।
देखें video
वहीं इस मामले में पंचायत समिति पद की उम्मीदवार सुचिता रंजनी ने कहा कि हमने कोई पोस्टर नहीं लगावाया है। हमारे समर्थक छठ पूजा के दौरान बैनर लगाए होंगे।
हमे इसकी जानकारी भी नहीं थी। अगर जानकारी रहती तो मैं कतई ऐसा नहीं करती। हमने अपने समर्थकों को बैनर पोस्टर लगाने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा कि यह विरोधियों की साजिश है। क्षेत्र में और भी कई प्रत्याशियों का बैनर लगाया गया था। लेकिन एकमात्र हमारे बैनर का फोटो खींचकर हमारे विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई। इससे हम विचलित होने वाले नहीं हैं। जनता हमारे साथ हैं। हमने जो कार्य किया है, उसकी बदौलत हम जनता के बीच जा रहे हैं और जनता हमें अपना समर्थन जरूर देगी।
देखें video
सुचिता रंजनी (प्रत्याशी- पंचायत समिति)
गया प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट