सरायकेला- खरसावां जिला के कांड्रा रेलवे ट्रैक पार कर रहे डोकाकुली गांव निवासी विजय महतो रेल दुघर्टना का शिकार हो गया. जहां शुक्रवार की शाम 7:00 बजे के आसपास बानाडूंगरी रेलवे ट्रैक पार करने के क्रम में किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसके दोनों पैर कट गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना कांड्रा थाना पुलिस को दी. जहां मामले की जानकारी मिलते ही कांड्रा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए एमजीएस अस्पताल भिजवाया. समाचार लिखे जाने तक युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
विज्ञापन
विज्ञापन