चक्रधरपुर: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर अनुमंडल से दिल दहला देने वाली घटना प्रकाश में आई है जहां बंदगांव थाना अंतर्गत पोडेंगेर गांव के एक ही परिवार के तीन सदस्यों का शव कोयल कारो नदी घाट से बरामद किया गया है. बुधवार को बंदगांव पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर तीनों लाश को बरामद किया. तीनों लाशों को देर शाम पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर लाया गया. जानकारी के अनुसार पोडेंगेर गांव निवासी 48 वर्षीय सालेम डांगा, उसकी पत्नी 40 वर्षीय बेलानी डांगा और छोटी पुत्री 13 वर्षीय राहिल डांगा की हत्या गांव के ही नौ लोगों ने आपसी विवाद में तीनों की चाकू से गला रेत कर हत्या कर दिया था. तीनों रविवार की शाम से ही लापता थे. घर में चूल्हे पर भात बनाने वाला हंडी चढ़ा हुआ था और परिवार के तीन सदस्य गायब थे. वहीं बंदगांव पुलिस को लापता होने की सूचना मिलने पर तीनो की खोजबीन व पूछताछ पुलिस ने करना शुरू किया. तब गांव के ही मार्क्स डांगा को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की. उसने हत्या करने की बात कबूल करते हुए कहा, कि तीनो को दफना दिया गया है. बंदगांव पुलिस ने कोयल कारो नदी घाट से तीनों की लाश बरामद की. जानकारी के अनुसार गांव के नौ लोगों ने आपसी विवाद में तीनों की हत्या की है. इस मामले में बंदगांव पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. हालांकि पांच लोग फरार हैं. सभी की गिरफ्तारी आरोपी मार्क्स डांगा के बयान पर हुई है. इस संबंध में चक्रधरपुर के प्रभारी डीएसपी दिलीप खालखो ने बताया, कि पोडेंगेर गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या आपसी रंजिश के कारण हुई है. अभी पूर्ण रुप से खुलासा नहीं हुआ है. मृतक के भगीना दामाद अगस्तीन होरो ने बताया कि मृतक सालेम डांगा की तीन पुत्रियां है. दो पुत्री 18 वर्षीय बसंती डांगा और 15 वर्षीय सुसाना डांगा है. दोनों अपनी मौसी घर में थी. इस कारण उनकी जान बच गई. कहा कि मृतक सालेम डांगा का परिवार रविवार से गायब था. किस कारण हत्या हुई है, यह अभी तक पता नहीं चला पाया है.
Monday, November 25
Trending
- bjp-senior-leader-reaction सरायकेला: बीजेपी के प्रदर्शन पर बिफरे भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक षाड़ंगी, जगन्नाथपुर प्रभारी शैलेंद्र सिंह के फेसबुक पोस्ट पर इस तरह से जताई वेदना
- adityapur-ex-counselors-congratulations गम्हरिया: पूर्व पार्षदों ने दी चंपाई सोरेन को सातवीं बार विधायक चुने जाने पर बधाई
- adityapur-nsmch-new-service आदित्यपुर: नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना के तहत बीमित मरीजों का ईलाज शुरू
- rajnagar-minor-missing राजनगर: हेंसल से 15 वर्षीय नाबालिग युवती दस दिनों से लापता; नही मिली कोई खोज- खबर; थाना में मामला दर्ज
- kharsawan-mla-met-cm-hemant-soren खरसावां: नवनिर्वाचित विधायक दशरथ गागराई ने सीएम हेमंत सोरेन से की मुलाकात, दी प्रचंड जीत की बधाई
- rajnagar-morning-accident राजनगर: चालक को लगी झपकी हाइवा गिरा पुल के नीचे; क्या हुआ चालक का पढ़ें पूरी रिपोर्ट
- chandil-mla-savita-mahato-met-with-guruchan-kisku चांडिल: मुख्यमंत्री के मामा गुरुचरण किस्कु का हाल जानने ब्रह्मानंद अस्पताल पहुंची विधायक सविता महतो; चिकित्सकों से ली स्वास्थ्य संबंधित जानकारी
- kharsawan-rural-football खरसावां: खमारडीह में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित, विजेता हुए पुरस्कृत