गया: जिले के टनकुप्पा थानाध्यक्ष का शहर के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि कल देर शाम जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के बरतारा गांव के समीप मूर्ति विसर्जन कर कुछ युवक डीजे की धुन पर नाचते-गाते चले आ रहे थे। डीजे बजाने की सूचना पर टनकुप्पा थानाध्यक्ष अजय कुमार दल-बल के साथ पहुंचे और युवकों को डीजे बंद करने की बात कही।
देखें video
लेकिन युवक पुलिस से भिड़ गए और पथराव शुरू कर दिया। पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया। इस दौरान भीड़ में से किसी युवक ने टनकुप्पा थानाध्यक्ष को लक्ष्य कर 2 गोली चला दी। गोली उनके पैर और जांघ में लगी। जिसके बाद उन्हें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकलअस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। इस घटना में 2 सैप के जवान भी घायल हैं। जिन्हें टनकुप्पा पीएचसी में इलाज करवाया गया। उन्होंने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले को को चिन्हित कर लिया गया है। पुलिस उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
देखें video
आदित्य कुमार (एसएसपी- गया)
गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट