झारखंड पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन लिमिटेड रांची द्वारा झारखंड के 27 थानों के नए भवन एवं चाहर दीवारी का टेंडर निकाला गया है. इसमें आदित्यपुर थाना भवन के लिए भी दो 2 करोड़ 45 लाख 58 हजार 522 रुपए (2,45,58,522) का टेंडर शामिल है. इधर पिछले छह साल से जर्जर हो चुके आरआईटी थाना भवन की टेंडर में उपेक्षा से सामाजिक संस्था जन कल्याण मोर्चा ने कड़ी आपत्ति जताते हुए प्रेस विज्ञप्ति जारी कर टेंडर में झारखंड पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन लिमिटेड पर आरआईटी थाना की उपेक्षा का आरोप लगाया है. साथ ही इस संबंध में मुख्यमंत्री एवं प्रधान सचिव को अवगत कराए जाने की बात कही है. जानकारी देते हुए जन कल्याण मोर्चा के अध्यक्ष अधिवक्ता ओमप्रकाश ने बताया कि आरआईटी थाना का टेंडर नहीं निकालना घोर लापरवाही कहा जा सकता है. पिछले चार-पांच वर्षों से जर्जर हो चुके थाना भवन में पुलिसकर्मी जान जोखिम में डालकर अपना फर्ज निभा रहे हैं, कोल्हन डीआईजी ने भी उक्त भवन की स्थिति को देखते हुए अन्यत्र भवन में शिफ्ट करने का प्रस्ताव दिया है, बावजूद इसके इस भवन की उपेक्षा करना समझ से परे है. उन्होंने सीधे तौर पर कहा है, कि किसी तरह की भी कोई दुर्घटना होती है इसके लिए झारखंड पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन लिमिटेड के इंजीनियर जिम्मेदार होंगे.
विज्ञापन
देखें सूची
विज्ञापन